/newsnation/media/media_files/2025/08/19/viral-video-uk-2025-08-19-16-07-58.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोगों का ध्यान खींच लिया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह घटना लंदन की सड़कों पर स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन हुई. इसमें एक भारतीय युवती हाथ में तिरंगा लेकर खुशी मना रही थी. इसी दौरान कुछ पाकिस्तानी युवक अपने झंडे के साथ वहां पहुंचते हैं और युवती के साथ बदतमीजी करते दिखाई देते हैं.
युवती पर टूट पड़ते हैं युवक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक लगातार युवती से गाली-गलौच कर रहे हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवती ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर लंदन में तिरंगा लेकर जश्न मना रही थी, जिस पर पाकिस्तान समर्थक युवक भड़क गए और अभद्र व्यवहार करने लगे.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे भारत के सम्मान पर हमला बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे नफरत फैलाने वाली राजनीति से जोड़ रहे हैं.
क्या वाकई में हुआ है कुछ?
हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता. कई बार देखा गया है कि सोशल मीडिया पर पुराने या एडिटेड वीडियो को नए दावे जोड़कर फैलाया जाता है, ताकि लोगों की भावनाओं को भड़काया जा सके. इसलिए फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि घटना वास्तव में कब और कहां की है.
लंदन जैसे शहरों में भारत और पाकिस्तान के समुदाय अक्सर अपने-अपने राष्ट्रीय पर्वों पर जुलूस और उत्सव आयोजित करते हैं. ऐसे अवसरों पर टकराव की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. यही वजह है कि इस वीडियो ने विवाद को और हवा दे दी है.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कंटेंट पर आंख मूंदकर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है. जब तक आधिकारिक जांच या पुष्टि न हो, किसी भी वीडियो को सच मान लेना गलत धारणा और साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकता है.
🔴 🇵🇰 🇮🇳 #VIDEO ▶️ Pakistani men harassing Muslim Indian women in the UK for celebrating 15th August.
— Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) August 19, 2025
Shameful! pic.twitter.com/rLzeZB7P29
ये भी पढ़ें- Viral Video : इस छोटे से बच्चे ने अपने टैलेंट से दुनिया को कर दिया हैरान, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Viral Video : ढाई लाख की टीशर्ट को लेकर पति-पत्नी के बीच भिड़ंत, हैरान कर देगा ये वीडियो!