/newsnation/media/media_files/2025/12/28/asp-shehrbano-naqvi-2025-12-28-20-41-18.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
पाकिस्तान के लाहौर की असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ASP शहर्बानो नकवी हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान वायरल हुए वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. यह वीडियो उस समय रिकॉर्ड हुआ जब वह इंटरव्यू दे रही थीं और अचानक उन्हें स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी SHO का फोन आया. कॉल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और उन्हें तुरंत जाना होगा. इसके बाद उन्होंने बताया कि एक मर्डर हो गया है और वह उसे संभालकर लौटेंगी.
एक घंटे बाद पॉडकास्ट में वापसी
वीडियो के अनुसार, ASP शहर्बानो नक़वी लगभग एक घंटे बाद पॉडकास्ट में वापस लौटीं. लौटने पर होस्ट ने उनसे इमरजेंसी के बारे में सवाल किया. उन्होंने पुष्टि की कि मामला मर्डर का था, जो लाहौर के डिफेंस फेज ए के के ब्लॉक में हुआ. उन्होंने बताया कि आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे और यह हत्या कथित तौर पर पैसों के विवाद को लेकर की गई थी.
आरोपी गिरफ्तार और बंधकों को छुड़ाया गया
ASP शहर्बानो नक़वी ने बताया कि घटना के बाद मृतक के रिश्तेदार पुलिस के पास पहुंचे थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने यह भी बताया कि घर के अंदर बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और किसी अन्य को नुकसान नहीं पहुंचा.
मौके पर पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत
पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक पीड़ित की मौत हो चुकी थी. शव ड्रॉइंग रूम में मिला. ASP ने कहा कि पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और ट्रोलिंग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने ASP शहर्बानो नक़वी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जबकि कई यूजर्स ने इसे दिखावा बताते हुए ट्रोल किया. इस घटना ने पाकिस्तान में पुलिस अधिकारियों की सार्वजनिक उपस्थिति और पेशेवर सीमाओं को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
کسی مہذب معاشرے میں ایک پولیس افسر یہ ناٹک کرتی تو اُسے نا صرف برطرف کیا جاتا بلکہ جیل ہو جاتی ! ایک گھنٹے میں FIR نہیں لکھی جاتی اس نے نا صرف قاتل پکڑ لیا وجہ قتل اور ساری کہانی میڈیا پر بتا دی عدالتیں جس کام میں سالوں لگا دیتی ہیں اس نے ایک گھنٹے میں کر دیا ۔۔ واہ دی دی واہ pic.twitter.com/1loxSxQGWV
— AliZai Vlogs (@alizaihere) December 21, 2025
ये भी पढ़ें- केपी के सीएम अफरीदी लाहौर में करेंगे रैली, शरीफ सरकार को दी खुली चुनौती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us