पाकिस्तान की पूर्व मंत्री टीवी पर ऐसी लगी क्लास, बीच शो में करना पड़ा ये काम

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार एक इंटरनेशनल पॉडकास्ट शो में आतंकवाद से जुड़े सवालों से असहज होकर शो बीच में ही छोड़कर चली गईं।

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार एक इंटरनेशनल पॉडकास्ट शो में आतंकवाद से जुड़े सवालों से असहज होकर शो बीच में ही छोड़कर चली गईं।

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pakistani Former Minister Video Viral

Viral News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में छिपे आतंकियों पर सर्जिकल कार्रवाई कर उन्हें निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने पुराने रुख का प्रदर्शन किया। इसी बौखलाहट का एक उदाहरण देखने को मिला जब पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार एक इंटरनेशनल पॉडकास्ट शो में आतंकवाद से जुड़े सवालों से असहज होकर शो बीच में ही छोड़कर चली गईं।

Advertisment

क्या है पूरा मामला 

यह वाकया हुआ ब्रिटेन के मशहूर पत्रकार पियर्स मॉर्गन के शो अनसेंसर्ड टॉक में, जहां भारत की ओर से वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहाबादिया भी मौजूद थे। शो का विषय था ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव। चर्चा के दौरान हिना रब्बानी से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को लेकर सीधे सवाल पूछे गए। लेकिन खार ने हर सवाल को या तो नजरअंदाज किया या गोलमोल जवाब देकर बात को टालने की कोशिश की।

पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अपनी गलती को सुधारने की कोशिश कर रहा : हिना 

जब बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि क्या लश्कर और जैश आतंकवादी संगठन हैं, तो खार ने कहा, “आप वही पुरानी कहानी दोहरा रहे हैं जो 20 सालों से सुनाई जा रही है।” इस पर शो के होस्ट पियर्स मॉर्गन ने हस्तक्षेप करते हुए सीधा सवाल किया: “क्या ये संगठन पाकिस्तान में बिना डर के काम कर रहे हैं?” लेकिन इस बार भी खार जवाब देने की बजाय बहाना बनाती नजर आईं और कहा, “मैं इस आरोप को खारिज करती हूं। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रहा है।”

हालात तब और खराब हो गए जब चर्चा पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों के आपसी गठजोड़ तक पहुंच गई। जैसे ही यह विषय उठा, खार की स्क्रीन अचानक काली हो गई और वह शो से बाहर निकल गईं। उनकी इस हरकत ने एक बार फिर पाकिस्तान की उस छवि को मजबूत किया जिसमें वह हमेशा सवालों से भागता नजर आता है।

बरखा दत्त ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया और तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मैंने हिना रब्बानी खार से सीधे और स्पष्ट सवाल पूछे, लेकिन वो सच का सामना नहीं कर सकीं और शो से बाहर चली गईं।”

इस घटनाक्रम से एक बार फिर यह बात उजागर हुई कि पाकिस्तान, विशेषकर उसकी राजनीतिक और सैन्य व्यवस्था, आतंकवाद के मुद्दे पर जवाबदेही से बचने की कोशिश करती है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर जब सीधी और स्पष्ट बात की जाती है, तो पाकिस्तान के प्रतिनिधि असहज होकर या तो बहस टालते हैं या मंच छोड़ देते हैं।

 

Viral News Viral Video Pakistan Video Viral Hina Rabbani Khar Ex Pakistan Minister Hina Rabbani
      
Advertisment