New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/b7Qekn4OZlvcWbrpmAil.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार एक इंटरनेशनल पॉडकास्ट शो में आतंकवाद से जुड़े सवालों से असहज होकर शो बीच में ही छोड़कर चली गईं।
Viral News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में छिपे आतंकियों पर सर्जिकल कार्रवाई कर उन्हें निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने पुराने रुख का प्रदर्शन किया। इसी बौखलाहट का एक उदाहरण देखने को मिला जब पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार एक इंटरनेशनल पॉडकास्ट शो में आतंकवाद से जुड़े सवालों से असहज होकर शो बीच में ही छोड़कर चली गईं।
यह वाकया हुआ ब्रिटेन के मशहूर पत्रकार पियर्स मॉर्गन के शो अनसेंसर्ड टॉक में, जहां भारत की ओर से वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहाबादिया भी मौजूद थे। शो का विषय था ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव। चर्चा के दौरान हिना रब्बानी से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को लेकर सीधे सवाल पूछे गए। लेकिन खार ने हर सवाल को या तो नजरअंदाज किया या गोलमोल जवाब देकर बात को टालने की कोशिश की।
जब बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि क्या लश्कर और जैश आतंकवादी संगठन हैं, तो खार ने कहा, “आप वही पुरानी कहानी दोहरा रहे हैं जो 20 सालों से सुनाई जा रही है।” इस पर शो के होस्ट पियर्स मॉर्गन ने हस्तक्षेप करते हुए सीधा सवाल किया: “क्या ये संगठन पाकिस्तान में बिना डर के काम कर रहे हैं?” लेकिन इस बार भी खार जवाब देने की बजाय बहाना बनाती नजर आईं और कहा, “मैं इस आरोप को खारिज करती हूं। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रहा है।”
I asked Pakistan’s former FM Hina Rabbani Khar to respond to some direct questions on Lashkar, Jaish, and the Pakistan Army- she could not take the truth - so she stormed out 😌🙏🏾 - a glimpse of @piersmorgan show https://t.co/BetEyCiB4d
— barkha dutt (@BDUTT) May 13, 2025
हालात तब और खराब हो गए जब चर्चा पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों के आपसी गठजोड़ तक पहुंच गई। जैसे ही यह विषय उठा, खार की स्क्रीन अचानक काली हो गई और वह शो से बाहर निकल गईं। उनकी इस हरकत ने एक बार फिर पाकिस्तान की उस छवि को मजबूत किया जिसमें वह हमेशा सवालों से भागता नजर आता है।
बरखा दत्त ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया और तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मैंने हिना रब्बानी खार से सीधे और स्पष्ट सवाल पूछे, लेकिन वो सच का सामना नहीं कर सकीं और शो से बाहर चली गईं।”
इस घटनाक्रम से एक बार फिर यह बात उजागर हुई कि पाकिस्तान, विशेषकर उसकी राजनीतिक और सैन्य व्यवस्था, आतंकवाद के मुद्दे पर जवाबदेही से बचने की कोशिश करती है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर जब सीधी और स्पष्ट बात की जाती है, तो पाकिस्तान के प्रतिनिधि असहज होकर या तो बहस टालते हैं या मंच छोड़ देते हैं।