/newsnation/media/media_files/2025/05/09/JbdcHgYQ1XtHb28QA1Qa.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
भारत और पाकिस्तान युद्ध की कगार पर खड़े हैं. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश कर रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला एंकर काफी गुस्से में दिख रही है.
क्या भारत में आईआईपीएल बंद हुआ?
महिला एंकर कहती है कि क्या भारत में आईपीएल बंद हुआ, हमारा तो पीएसएल बंद हो गया. इस बीच एक पेनेलिस्ट कहता है कि हमारा वाल अब तो दुबई जा रहा है. महिला एंकर रुकने नाम ही नहीं ले रही है. वह कहती है कि भारत ने पाकिस्तान का दस-ग्यारह साल तक क्रिकेट बंदवा करवाया. भारत ने टी20 वर्ल्ड को लेकर कितना नुकसान पहुंचाया.
Pak Anchor- Jab tak IPL bharat se bahar nahi jata mujhe sukoon nahi milega
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 8, 2025
2nd Anchor- aapke sukoon ke liye jung thodi ladenge
😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/QS9kyCz0Gm
ड्रोन अटैक से पीएसएल बर्बाद
महिला ने कहा कि आपका पीएसएल उनके एक ड्रोन से इफेक्ट हो गया. इस बीच एक पैनेलिस्ट कहता है कि उनकी स्टेडियम की भी बत्तियां बुझ गई. इस पर महिला कहती है कि जब तक भारत की जमीन से निकलता नहीं है तो तब तक सुकून नहीं मिलेगा. इस पर एक पैनिलिस्ट कहता है कि आपके सुकून के लिए जंग तो नहीं ना लड़ सकते हैं ना. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है और इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. कुछ लोगों ने जमकर मजे भी लिए हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल को भी तबाह कर सकता है S-400, यहां जानिए कितनी है इसकी रेंज