/newsnation/media/media_files/2025/05/30/toYSxyZlt7DMBqVG5RGP.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान का हालत खस्ता होती जा रही है. भारत की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान पानी-पानी को मोहताज है. पाक की कंगाली की तस्वीरों के साथ अब वहां की आवाम भी इसको लेकर वीडियो जारी कर रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना बेयत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वॉशरूम में पानी की भारी कमी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रही हैं. यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह उसी दिन सामने आया, जब पाकिस्तान ने 28 मई को ‘यौम-ए-तकबीर’ यानी परमाणु परीक्षण दिवस के रूप में जश्न मनाया.
हिना बेयत ने क्या कहा
हिना बेयत का बयान: ‘शर्मनाक है यह हालात’
वीडियो में हिना बेयत कहती हैं, "आज यौम-ए-तकबीर है, और मैं एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं, जहां वॉशरूम में पानी तक नहीं है। लोग वुज़ू करना चाहते हैं, बच्चे बाथरूम जा रहे हैं, लेकिन कहीं भी पानी नहीं मिल रहा।"
उन्होंने कड़े शब्दों में पाकिस्तान की सार्वजनिक सेवाओं और संस्थानों की हालत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नए प्रोजेक्ट्स, ट्रेनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन जो मूलभूत सुविधाएं पहले से मौजूद हैं, उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है.
No water in washrooms of Int'l Airport in #Karachi!
— ManhasAnupama (@manhas_anupama) May 29, 2025
A Pakistani Women exposing the failures of system in Pakistan, Pak making big statements of major project development, but even basic amenities are missing in its Airports...its a big shame!#FailedStatePakistan@amritabhinderpic.twitter.com/5yjnVZFthM
यौम-ए-तकबीर बनाम ज़मीनी सच्चाई
28 मई 1998 को पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण कर यौम-ए-तकबीर की शुरुआत की थी, जिसे हर साल राष्ट्रीय गर्व के दिन के रूप में मनाया जाता है। लेकिन हिना बेयत का वीडियो उसी दिन सामने आकर एक कटु सच्चाई को उजागर करता है — कि राष्ट्रीय ‘सफलताओं’ के पीछे आम जनता किस हाल में जी रही है।
जब एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीने और साफ-सफाई के लिए पानी तक न हो, तो पाकिस्तान की गवर्नेंस और व्यवस्थाओं की गंभीर स्थिति पर स्वतः ही सवाल खड़े हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
हिना बेयत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने कहा कि जब एक मशहूर शख्सियत को इस तरह की परेशानी हो रही है, तो आम जनता का हाल क्या होगा? एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “जहां परमाणु बमों का जश्न है, वहीं नल में पानी तक नहीं।”
भारत से जुड़ा संदर्भ: सिंधु जल समझौते पर भी चर्चा
इस वीडियो को भारत में भी काफी ध्यान मिला, खासकर उस वक्त जब भारत ने पाकिस्तान के साथ दशकों पुराने सिंधु जल समझौते को 'स्थगित' करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की जान ली थी। ऐसे में हिना बेयत का वीडियो पाकिस्तान के बुनियादी ढांचे की कमजोरियों को अंतरराष्ट्रीय पटल पर उजागर करने वाला बन गया।