/newsnation/media/media_files/2025/05/08/cZWyUKWM1M0lbUTwT26e.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने निर्णायक कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की. बुधवार रात को शुरू हुए इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया. भारतीय ड्रोन हमलों में पाकिस्तान के 9 प्रमुख आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए, जिसमें लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
रात में बनाया था 15 शहरों पर निशाना
इससे पहले, भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने देर रात भारत के 15 शहरों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागीं. हालांकि, भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को नाकाम कर दिया. सभी मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. इससे भारत की सुरक्षा प्रणाली की सटीकता और तत्परता एक बार फिर सिद्ध हो गई.
पुलिस और आर्मी झूठ बोल रही है
इस बीच पाकिस्तान के भीतर अफरा-तफरी का माहौल है. सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्से में कहता दिख रहा है कि “ये पिंडी पुलिस को शर्म नहीं आती? मुझे अंदर जाना था लेकिन ये कह रहे हैं कि आसमानी बिजली गिरी. ड्रोन अटैक हुआ है और बोल रहे हैं कि बिजली गिरी है.” यह वीडियो वहां की सरकार और सेना की स्थिति पर सवाल खड़े करता है कि कैसे अपने आवाम से छिपाने की कोशिश करती है लेकिन आज ड्रोन अटैक हुआ, छिपा नहीं पाएं हैं.
तीनों सेना हैं हाई अलर्ट पर
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी है और भारत की तीनों सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं. इस निर्णायक कार्रवाई से भारत ने एक बार फिर साबित किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है.
Watch - This civilian exposed Pakistan Army's cowardice so badly.... 😂#Lahorepic.twitter.com/Pa3SV8szlR
— Hinduism_and_Science (@Hinduism_sci) May 8, 2025