/newsnation/media/media_files/2025/05/07/QLPiz8oYjFoutMXLiFll.jpg)
पहलगाम आतंकी हमला Photograph: (X)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया. इस हमले में भारतीय जवानों की शहादत के बाद देशभर में गुस्से का माहौल था. लोग सरकार से सीधे पाकिस्तान के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके जवाब में भारत ने कई कूटनीतिक कदम उठाए, जिनमें सबसे बड़ा था “सिंधु जल समझौता" जिसने भारत रद्द कर दी है.
पाकिस्तानी बना रहे थे मीम्स
इस बीच पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर एक अजीब माहौल था. वहां के कंटेंट क्रिएटर्स और मीम मेकर्स इस गंभीर स्थिति को मजाक बना रहे थे. कोई पानी को लेकर फनी मीम्स बना रहा था तो कोई युद्ध को लेकर रील्स बना रहा था. लेकिन जब वे भारत के खिलाफ मीम्स बनाकर हंस रहे थे, तब भारत ने चुपचाप एक बड़ा कदम उठा लिया.
रात में भारतीय सेना ने कर दिया खेल
बुधवार की रात भारत ने एक सटीक और सुनियोजित मिसाइल अटैक में पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस अटैक में 80 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. सबसे खास बात यह रही कि भारत ने यह हमला बिना अपनी सेना को पाकिस्तान की सीमा में भेजे किया यानी केवल मिसाइल से हमला किया.
भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. लोग सहमे हुए हैं और सोशल मीडिया पर वही मीम क्रिएटर्स अब चुप हैं. पाकिस्तानी मीडिया और सरकार की तरफ से पहले तो इस हमले को छुपाने की कोशिश हुई, लेकिन बाद में हालात को देखते हुए स्थिति को स्वीकार करना पड़ा. भारत ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकी घटनाओं का जवाब केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्रवाई से देगा.
Ab Banao Memes 😂 #IndiaPakistanWarpic.twitter.com/o5RP5QreVY
— Desidudewithsign (@Nikhilsingh21_) May 7, 2025
ये भी पढ़ें- राफेल में लगी स्कैल्प मिसाइल इस तरह से लगाती है अचूक निशाना, सीरिया-इराक में मचा चुकी हैं भारी तबाही