/newsnation/media/media_files/2025/05/29/hlj5OvGlFgwxI0l8w8iS.jpg)
पाकिस्तान के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. एक तरफ भारत का करारा प्रहार तो दूसरी तरफ दुनिया में भी एक्सपोज. आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. वहीं पाक के आला नेता खास तौर पर प्रधानमंत्री भी अपनी किसी न किसी हरकत से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. फिर चाहे वह दुनिया भर से पैसे की भीख मांगना हो या फिर अपनी आदतों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोरना हो. दरअसल प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे पाकिस्तान की अभिनेत्री मावरा होकेन को एक पुरस्कार प्रदान करते समय उन्हें असहज तरीके से घूरते नजर आ रहे हैं.
ये क्या कर बैठे शहबाज शरीफ
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं. अब ताजा मामला एक एक्ट्रेस से जुड़ा है. दरअसल शहबाज शरीफ एक अभिनेत्री को घूरते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं. ये मामला साल 2023 का बताया जा रहा है. इस वीडियो के मुताबिक एक कार्यक्रम में जो अवॉर्ड शो है उसमें शहबाज शरीफ कलाकारों को पुरस्कार दे रहे हैं.
Apparently Shehbaz Sharif is not that Sharif 😂😂 pic.twitter.com/RzzitJgJlI
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) May 28, 2025
इसी दौरान उनकी नजरें एक अभिनेत्री जिसका नाम मावरा उस पर टिक जाती है. खास बात यह है कि उस एक्ट्रेस के जाने तक शहबाज शरीफ सिर्फ उसे देखते रहते हैं. उनकी ये हरकत वहां मौजूद कैमरे में कैद हो गई. लेकिन ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम को पंजाब के गवर्नर हाउस में आयोजित किया गया था.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गया है. इस वीडियो यूजर्स अपनी-अपनी तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “नाम से शरीफ, स्वभाव से नहीं।” वहीं दूसरे ने लिखा- “मेन विल बी मेन – मर्द आखिर मर्द ही होता है।” जबकि एक यूजर ने कहा,कि “शुद्ध पाकिस्तानी व्यवहार” है यह.
बहरहाल इस तरह की प्रतिक्रियाएं किसी भी बड़े नेता खासतौर पर किसी प्रधानमंत्री को तो बिलकुल सूट नहीं करती है. लेकिन पाकिस्तान और वहां के वीजर-ए-आजम को कौन ही समझाए. आतंकवादियों के दोस्तों से लोगों को और उम्मीद भी क्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘एनाकोंडा रिवर’ का डरावना वीडियो