/newsnation/media/media_files/nQotjPmuy43yAoPBXoFC.jpeg)
वायरल चुड़ैल का वीडियो (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग ही घूम जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए आप डर जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एक गांव में चुड़ैल दिखाई देती है. सोशल मीडिया पर चुड़ैल का वीडियो वायरल हो रहा है.
गांव में दिखी पहली बार चुड़ैल
वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला चुड़ैल है.इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा रखा है और लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में महिला को अजीब और डरावनी हरकतें करते हुए दिखाया गया है, जिससे लोग उसे सचमुच की चुड़ैल समझ बैठे हैं. हालांकि, जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई, तो पता चला कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. ये वीडियो किसी हॉरर शॉर्ट फिल्म या प्रैंक वीडियो का हिस्सा है. वीडियो में दिखाई गई महिला एक प्रोफेशनल अभिनेत्री या अभिनेता हो सकता है जो स्क्रिप्टेड रोल निभा रहे हैं. वीडियो में इस्तेमाल किए गए विशेष इफेक्ट्स और मेकअप का भी उपयोग किया गया है ताकि यह डरावना और वास्तविक लगे.
ये भी पढ़ें- मेरे पति इंसान नहीं...जिन हैं, महिला ने भूत से शादी का दावा कर सभी को दिया है चौंका!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वायरल होने के बाद इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रहीं. कुछ लोग इसे सच मान बैठे और इसे शेयर करने लगे, जबकि अन्य लोगों ने इसे मनोरंजन के रूप में लिया और हंसी-मजाक किया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो के माध्यम से अपनी डरावनी कहानियां भी साझा कीं. इस तरह के वीडियो लोगों की मनोवैज्ञानिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं. विशेषकर बच्चों और संवेदनशील लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.