/newsnation/media/media_files/2025/04/23/Nb4RVf6zYLmG88IVYfa3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कथित तौर पर हमले से ठीक एक दिन पहले का है, जिसमें शुभम श्रीनगर के एक होटल में अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ ताश खेलते और हंसी-मज़ाक करते हुए नजर आ रहे हैं.
मैं सभी को हरा दूंगा
वीडियो में शुभम मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “हम सभी को हरा देंगे…” पर किसे पता था कि ये बात ज़िंदगी से जुड़ जाएगी और मंगलवार को वही शुभम, जो सबको हरा देने का दावा कर रहे थे, आतंकी हमले में अपनी जान गंवा बैठेंगे.
शुभम द्विवेदी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने कश्मीर आए थे. हाल ही उनकी शादी हुई थी. वह वीडियो में बेहद खुश दिख रहे हैं, जैसे ज़िंदगी से कोई शिकवा नहीं लेकिन यह खुशी महज 24 घंटे में मातम में बदल गई.
सबको हरा दूंगा...ये कहने वाला शुभम द्विवेदी जिंदगी से हार गया। पहलगाम में आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मारी। ये वीडियो हमले से एक दिन पहले होटल की है, जब वो ताश खेल रहे थे। शुभम यूपी में कानपुर के रहने वाले थे। pic.twitter.com/N4DvThLf4B
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 23, 2025
पत्नी ने सुनाई दर्दनाक कहानी
शुभम की पत्नी ने बताया, “उसे मारते ही मैंने चिल्लाया – मुझे भी मार दो. शुभम की पत्नी ने मीडिया को बताया कि जब आतंकियों ने शुभम को गोली मारी, वह चिल्लाईं – ‘मुझे भी मार दो.’ इस पर एक आतंकी ने जवाब दिया, “तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम जिंदा रहो और जाकर अपनी सरकार को बता दो कि हमने क्या किया है.”
बता दें कि पहलगाम के बैसरान में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की जान चली गई है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री मंगलवार रात से ही श्रीनगर में हैं. वह लगातार सुरक्षा एजेसियों के साथ बैठक कर रहे हैं. अमित शाह आज पीड़ित परिवारों से भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले में ओडिशा के प्रशांत सत्पथी की दर्दनाक मौत, 8 साल के बेटे संग मनाने आए थे छुट्टियां