/newsnation/media/media_files/2025/04/25/f0YK3rkvXrVr2mZwRBOK.jpg)
अटारी बॉर्डर डांस वीडियो वायरल Photograph: (X)
Attari Border Dance Video Viral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस भीषण हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. ऐसे संवेदनशील समय में अटारी बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है.
26 लोगों की जान चली गई
इस वायरल वीडियो में अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान कुछ लोग मस्ती में नाचते और झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोग बिना किसी ग़म के माहौल में, उत्सव की तरह डांस कर रहे हैं जबकि देश मंगलवार को 26 लोगों को खो चुका है और मातम में डूबा हुआ है. यह दृश्य कई लोगों को अखर गया और इसने संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए.
देख लोगों को आया गुस्सा
बीटिंग रिट्रीट भले ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक नियमित और प्रतीकात्मक आयोजन हो, जो देशभक्ति और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है, लेकिन जब पूरा देश शोक में हो, तब इस तरह का सार्वजनिक आनंदोत्सव कई लोगों को अनुचित लगता है. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है और लोगों ने सवाल किया है कि क्या यह सही समय था इस तरह के समारोह का आयोजन करने का?
BSF ने अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोहों को फिलहाल के लिए सीमित कर दिया है. यह कदम उन लोगों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, जिन्होंने इस हमले में जान गंवाई और पूरे देश के दुख को साझा करने की भावना दर्शाता है. यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि राष्ट्रीय संकट के समय हमें व्यक्तिगत और सार्वजनिक आचरण में कितनी संवेदनशीलता बरतनी चाहिए. देशभक्ति केवल उत्सव में नहीं, बल्कि दुख की घड़ी में एकजुटता और सहानुभूति में भी झलकती है.
संवेदना का पतन युग है...
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) April 25, 2025
फिलहाल ये सब avoid नहीं किया जा सकता था!!
📍अटारी बॉर्डर pic.twitter.com/J8qIMGZfuh