New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/25/viral-video-wolf-attack-2025-07-25-19-21-47.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होता है.
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. इनमें से कुछ वीडियो दिल दहला देने वाले होते हैं, तो कुछ इतने चौंकाने वाले कि अपनी ही आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक युवक खुले मैदान में भेड़ियों के झुंड के बीच फंस गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक खुले मैदान में खड़ा होता है, तभी कई भेड़िए एक साथ उस पर टूट पड़ते हैं. वीडियो में भेड़ियों की आक्रामकता साफ नजर आती है. युवक डंडे के सहारे खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन भेड़ियों की संख्या और फुर्ती उसे पूरी तरह घेर लेती है. वो डटकर मुकाबला करता है, लेकिन हमले थमते नहीं हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
इस वीडियो की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि यह AI-जनरेटेड वीडियो है. यानी इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, वीडियो में जो विजुअल एफेक्ट्स हैं, वो कंप्यूटर जनरेटेड लगते हैं. खासकर भेड़ियों की हरकतें, उनका सिंक्रनाइज अटैक और युवक की प्रतिक्रियाएं. आज के दौर में AI इतनी एडवांस हो चुकी है कि वह रियल जैसी चीजें बनाकर लोगों को भ्रमित कर सकती है. यही वजह है कि यह वीडियो भी लोगों को असली लगा और तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है आज भाई की कहानी खत्म होने वाली थी. वहीं, दूसरे ने कहा कि युवक ने बड़ी बहादुरी से खुद को संभाला. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब तो AI से कुछ भी दिखाया जा सकता है, भरोसा करना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर चीज सच नहीं होती. AI के जमाने में अब जरूरी हो गया है कि हम अपनी आंखों से देखी चीज़ों पर भी सोच-समझकर यकीन करें.