Optical illusion : तौबा-तौबा! 99% लोगों नहीं बताए पाए कहां है इस फोटो में भालू, दम है तो बता दीजिए आप

क्या आप सचमुच अपने आप को अधिक स्मार्ट और तेज मानते हैं? अगर हां, तो आज आप खुद को कितना स्मार्ट समझते हैं, ये अजमा सकते हैं. दरअसल, ऊपर जो फोटो आप देख रहे हैं, उसमें आपको भालू ढूंढना है? क्या आप ऐसा कर पाएंगे?

क्या आप सचमुच अपने आप को अधिक स्मार्ट और तेज मानते हैं? अगर हां, तो आज आप खुद को कितना स्मार्ट समझते हैं, ये अजमा सकते हैं. दरअसल, ऊपर जो फोटो आप देख रहे हैं, उसमें आपको भालू ढूंढना है? क्या आप ऐसा कर पाएंगे?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Optical illusion brain game test

इस फोटो में कहां है भालू Optical illusion (SM)

Optical illusion: क्या आपका दिमाग और आंखें सचमुच तेज काम करती हैं? अगर हां, तो आप आज ही इसे आजमा सकते हैं. ऊपर आपने जो फोटो देखी उसने सोशल मीडिया पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस फोटो में रहस्य छिपा है कि जब आप इस फोटो को ध्यान से देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

Advertisment

दरअसल, जो आपने फोटो आपने देखी, उसे ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.ऑप्टिकल इल्यूजन यानी एक प्रकार का खेल जिसमें आपका दिमाग कितना काम करता है और आपकी आंखें कितनी तेज होती हैं. ये पता चलता है. तो चलिए इस गेम को शुरू करते हैं और उस फोटो में एक भालू सर्च करते हैं, जिसे अब तक कई लोग ढूंढने की कोशिश कर चुके हैं और उन्हें हार मिली है. 

10 सेकंड में पता लगाएं भालू

इस फोटो में एक भालू छिपा हुआ है, जिसे आपको ढूंढना है. अब फोटो देखिए, आपको पता चल जाएगा कि आपका दिमाग नहीं बल्कि आपकी आंखें कितनी तेज काम करती हैं. इस फोटो को ध्यान से देखिए, इसमें आप एक जवान को बंदूक लिए हुए देख सकते हैं. जवान बर्फ से ढके पहाड़ की चोटी पर तैनात है और जिस मोड में वह है, ऐसा लगता है जैसे वह दुश्मन पर हमला करने के लिए तैयार है.

सैनिक के पीछे आप देख सकते हैं कि बर्फ ही बर्फ है. इन सबके बीच आपको ढूंढना होगा कि भालू कहां है? ये काम कोई बड़ा नहीं है, इसमें आपको अपनी आंखों को 360 डिग्री नचाना है.

दोस्तों को दे सकते हैं चुनौती 

अगर आप हार गए हैं तो आप इस गेम को अपने बच्चों के साथ खेल सकते हैं और अपने बच्चों को टास्क दे सकते हैं. ऐसे में आपको भी पता चल जाएगा कि आपके बच्चों की नजरें कितनी तेज हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं. अपने दोस्तों को चुनौती दें कि वे कितने तेज हैं. 

ये भी पढ़ें- 4 सेकेंड में खोजकर दिखाए डॉग, कई लोगों ने खड़े कर दिए हाथ

क्या सच में आपने हार मान ली? 

अब तो ऐसा लगता है कि सबने हार मान ली है. अगर सच में ऐसा सीन हो गया है तो चलिए हम आपका सस्पेंस खत्म कर देते हैं. सबसे पहले आप इस फोटो को ध्यान से देखिए. क्या आपने फोटो को ध्यान से देखा? अगर हां तो तुरंत इस फोटो को पलटें. अब क्या आपने कुछ देखा, सैनिक के ठीक पीछे एक भूरा भालू दिखाई दिया? यह वही भालू है जिसे आपको ढूंढना था. 

Optical illusion eye test

optical illusion optical illusions challenge optical illusions viral optical illusions games what is Optical Illusion optical illusion challenge optical illusion pics optical illusion images optical illusion news optical illusions optical illusions task
      
Advertisment