Optical illusion : शिव भक्तों के लिए बड़ी चुनौती, इस फोटों में कहां छिपे हैं भगवान शंकर, 99% अबतक फेल

क्या आप इस फोटो में भगवान शिव को खोज सकते हैं? ये कोई बड़ा टास्क नहीं, जो भी भगवान शिव का असली भक्त होगा तो जरुर बताएगा. सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
optical illusion game

ऑप्टिकल इल्यूजन (News Nation)

Optical illusion: क्या सच में आप भगवान शिव के भक्त हैं? अगर हैं तो आज आपकी परीक्षा है? ये परीक्षा भगवान शंकर के सामने है. आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये क्या बता रहे हैं? दरअसल, आपने ऊपर जो फोटो देखी, उसमें एक नहीं बल्कि कई भगवान गणेश की फोटो हैं. उन फोटो में भगवान शंकर भी हैं, जिसे आपको खोजनकर बताना होगा. सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और कई लोगों ने इसमें भगवान शंकर को खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें हार ही मिली है. 

Advertisment

अगर आप भगवान शिव को खोज लेते हैं तो ये क्लियर हो जाएगा कि आप दिमाग काफी तेज है और आपका लगाव भगवान शिव से काफी अधिक है. 

भगवान गणेश के बीच हैं शिव

दरअसल, ये एक प्रकार का गेम है. जिसमें सारा रोल दिमाग का होता है. इसमें आपको यह देखना है कि आपका दिमाग और आंखें कितनी तेजी से काम करती हैं.जैसे इस फोटो में आप देखेंगे कि भगवान गणेश की कई तस्वीरें हैं लेकिन आपको इसमें भगवान शिव को ढूंढना है और वह इसमें नजर नहीं आ रहे हैं.

ऐसे में अब आपको अपने दिमाग और आंखों को सक्रिय करना होगा. जैसे ही आप ऐसा करना शुरू करेंगे. जवाब आपके सामने होगा है. अगर आप हार गए हैं और अभी भगवान को खोज नहीं पा रहे हैं तो आप ये गेम अपने बच्चों के साथ भी खेल सकते हैं. ऐसे में आपके बच्चे का भी ब्रेन टेस्ट हो जाएगा कि कितना तेज काम कर रहा है. हां, इस तरह गेम बच्चे माहिर होते हैं और आपका बच्चा बिल्कुल जवाब दे सकता है. 

ये भी पढ़ें- चलती कार से उतरकर लड़की ने किया डांस, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा!

यहां हैं भगवान शिव 

अब तो सबने हार मान ली है तो अब हमारी बारी है आपको इस फोटो में भगवान शंकर की तस्वीर बताने की. देखिए, हम इस तरह के गेम को ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं. फोटो को ध्यान से देखें, सीधे नीचे देखें, यहां आपको भगवान शिव की तस्वीर दिखाई देगी. हमने आपके लिए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें भगवान शंकर विराजमान हैं.

optical illusion brain game fight

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ड्राइवर ने नींद में चला दी ट्रक, फिर आगे जो हुआ, देखकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन

optical illusions challenge optical illusion optical illusion challenge optical illusion news Viral Optical Illusion optical illusion video ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर optical illusions games optical illusion images what is Optical Illusion optical illusions viral ऑप्टिकल इल्यूजन
      
Advertisment