बाप रे! शेर ने कर लिया चीते का शिकार, जबड़े में ऐसा जकड़ा कि , वायरल हो रहा वीडियो

जंगल के राजा और रफ्तार के किंग के बीच अगर लड़ाई हो तो क्या लगता है किस की जीत होगी. हम बात कर रहे हैं शेर और चीते के बीच फाइट की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जंगल के राजा और रफ्तार के किंग के बीच अगर लड़ाई हो तो क्या लगता है किस की जीत होगी. हम बात कर रहे हैं शेर और चीते के बीच फाइट की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Lion and Tiger Fight video viral

अकसर लोग ये सोचते हैं कि आखिर शेर और चीते में कौन ज्यादा ताकतवर है. लेकिन बता दें कि इन दोनों से ज्यादा ताकतवर होता है बाघ, जी हां बाघ इन सभी से ज्यादा बड़ा और ताकतवर होता है. लेकिन चीते को स्पीड यानी रफ्तार का मास्टर कहा जाता है, हालांकि जंगल के राजा के आगे ये रफ्तार भी किसी काम नहीं आती है. जी हां हम बात कर  रहे हैं बब्बर शेर की. जिसे लोग जंगल के राजा के तौर पर भी जानते हैं. ये लॉयन किसी के पीछे पड़ जाए तो चीते जैसे तेज तर्रार भी दम तोड़ देते हैं. शेर का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं आखिर क्या है मामला. 

Advertisment

चीते को शेर ने कर दिया चित

दरअसल सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. इस बीच एक वीडियो जंगल के राजा का भी सामने आया है. शेर के जंगल का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता है. शेर जब दहाड़ता है तो उसकी आवाज 8 किमीटर तक सुनाई देती है. लेकिन शेर जब शिकार करता है तो इतनी सावधानी से करता है कि उसके अगल-बगल को भी पता नहीं लग पाता है. लेकिन इस बार जो शेर ने किया है वो तो वाकइ चौंकाने वाला है. 

क्या है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी तरह किंग लॉयन एक चीते को उससे भी ज्यादा तेज दौड़कर दबोच लेता है. यही नहीं इसके बाद दूसरा शेर भी आ जाता है और इसके बाद तो चीते की जैसे शामत ही आ जाती है. दोनों अपने जबड़े में चीते को ऐसे जकड़ते हैं कि चीता चारों खाने चित हो जाता है. 

वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. यूजर्स के ऐसे-ऐसे कमेंट आ रहे हैं कि आखिर रफ्तार का राजा जंगल के राजा के चंगुल में फंस कैसे गया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है शेर ने इतनी फूर्ति से चीते को जकड़ लिया और फिर अपने जबड़े से उसे फंसा लिया. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें - सांप को कभी नूडल्स खाते हुए देखा है, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

viral news in hindi latest trending videos Trending Video Viral Video News LION and TIGER Fight video LION and TIGER Fight Viral Video
Advertisment