/newsnation/media/media_files/2025/06/24/gold-floor-video-viral-2025-06-24-12-30-59.jpg)
सोशल मीडिया की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. यहां पर हर दिन कई ऐसे पोस्ट होते हैं जो लोगों के लिए न सिर्फ उत्सुकता बढ़ाते हैं बल्कि मजेदार भी होते हैं. ऐसे ही वायरल पोस्ट में से एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऐसे देश के बारे में बताया जा रहा है जहां जमीन पर सोने की ईंटें लगी हुई हैं. जी हां जमीन पर आपको सोने की ब्रिक्स दिखाई देंगी और बड़ी आसानी से लोग इन सोने की ईंटों पर चलते भी दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कौन सा है वो देश और क्या है पूरा मामला.
सोने की ईंट वाला शहर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं. दरअसल गोल्ड एक ऐसी धातु है जो दुनियाभर में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. कोई भी अच्छा मौका हो या फिर बात निवेश की हो तो लोग गोल्ड ही भरोसा दिखाते हैं. लेकिन मौजूदा समय में गोल्ड का रेट भारत में 1 लाख रुपए से ऊपर प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
लेकिन इस बीच अगर आपको ऐसा शहर मिल जाए जहां लोग सोने की ईंट लगे जमी न पर चलते हैं तो आपका रिएक्शन कैसा होगा. बाप रे...जी हां बिल्कुल इसी तरह का रिएक्शन आपसे आ सकता है. लेकिन ये सच है.
इस देश में सोने की जमीन
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हांगकांग का है जहां फ्लोर पर सोने के बिस्किट लगाए गए हैं. इन्हें ऐसे लगाया गया है जैसे दिखने में पूरा फ्लोर ही सोने का लगे. इसको लेकर बकायदा बैंक की ओर से गोल्ड के बारे में जानकारी भी साझा की गई है. बताया जा रहा है कि ये हांगकांग के एक केसिनो में लगाया गया है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
इस वीडियो देखकर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी सामने आए हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये भारत का ही सोना है जिसे लूट लिया गया था. वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि भारत में राजाओं के महल में इससे भी ज्यादा सोना है. जबकि कुछ यूजर कह रहे हैं भारत में तो टॉयलेट में इससे ज्यादा सोना इस्तेमाल हो गया है. बहरहाल यूजर्स कुछ भी कहें लेकिन ये सच्चाई है कि इस देश में जमीन पर सोने को लगा दिया है. जिससे लोगों को यह फील आए कि वह गोल्ड पर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें - 'स्कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करवा दीजिए', सीएम योगी का बच्ची संग बातचीत का वीडियो वायरल