New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/11/pc-34-42-78.jpg)
food-deliver( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
food-deliver( Photo Credit : social media)
गांजा चाहिए क्या... जब आधी रात ठीक 2:35 बजे एक लड़की के पास ये मैसेज आता है, तो वो हैरत में पड़ जाती है. दरअसल ये मैसेज किसी ड्रग डिलर का नहीं, बल्कि एक फूड डिलीवरी बॉय का था, जो महज कुछ मिनटों में लड़की के पास ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना पहुंचाने आ रहा था. असल में आपने इससे पहले भी कई दफा, ऑनलाइन फूड ऑर्डर से जुड़ी तरह-तरह की खबरें सुनी होंगी. कुछ बेहद ही मजेदार, तो कुछ बेहद ही चौंकाने वाली, मगर आज की ये खबर बहुत अलग और अजीब है...
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साक्षी जैन नाम की एक यूजर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने एक ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप के डिलीवरी बॉय के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट डाला हुआ था. यूजर ने इसके साथ ही एक कैप्शन भी दिया हुआ था.
शेयर किया पोस्ट...
दरअसल यूजर का पोस्ट देख समझ आ रहा था कि, आधी रात उसकी एक दोस्त ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. ऐसे में इससे पहले की खाना पहुंचता, डिलीवरी बॉय का एक मैजेस आ गया. जहां उसने लिखा था, वो रास्ते में है और जल्द ही ऑर्डर किया खाना पहुंचा देगा. ये मैसेज ठीक आधी रात 2:27 को भेजा गया था.
So my roommate had placed an order from @zomato last night and this is what the delivery guy texted her. pic.twitter.com/fEu47gss32
— Sakshi Jain • Content Strategist (@thecontentedge) September 10, 2023
इसके ठीक कुछ मिनट बाद, करीब 2:32 पर डिलीवरी बॉय का एक और मैसेज आता है. कुछ चाहिए आपको? लड़की ने इसका अभी कोई रिप्लाई नहीं किया था, तभी कुछ मिनट बात फिर मैसेज आता है- सीक्रेट गांजा. ये देख वो लड़की हैरान रह गई. आखिर कोई डिलीवरी बॉय इस तरह का मैसेज कैसे भेज सकता है?
लोगों के मजेदार प्रतिक्रियाएं...
हालांकि डिलीवरी बॉय के इस चैट के सोशल मीडिया पर शेयर होती ही, ये वायरल होना शुरू हो गया है. इसके बाद से नेटिजन इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग डिलीवरी बॉय को काफी केयरिंग और अच्छा आदमी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे डिलीवरी बॉय की डिमांड कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau