/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/01/untitled-design-72-38.jpg)
स्टंट वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
दिल्ली-एनसीआर में आए दिन स्टंट के वीडियो सामने आते रहते हैं. स्टंट के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग सुन्न हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. ये वायरल स्टंट का वीडियो गाजियाबाद का है. जहां दो मनचले शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी के ऊपर डांस करते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- जब चीतों ने पर्यटकों की कार को घेर लिया, फिर शुरू हो गया बवंडर खेल
नशे की हालत में युवकों ने की मस्ती
आप वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के ऊपर दोनों युवक बैठे हुए हैं. वाह्इट टी-शर्ट में पहना हुआ युवक अपने हाथों को लहरा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो शराब भी रहा है और इसके साथ ही नशे की हालत में काफी जश्न भी मना रहा है. वही ब्लैक टी-शर्ट में युवक बैठा हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आड़े हाथे ले लिया है. यूपी पुलिस को टैग करके कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से थाना क्षेत्र कविनगर से सम्बन्धित एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमे कुछ युवक चलती गाडी मे ड्रिंक कर रहे है व यातायात को बाधित कर रहे हैं. 03 युवक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है तथा उक्त वाहन का 10,000 रु0 का चालान किया गया है. ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है जो देखने को मिल रहा हो, दिल्ली-एनसीआर से हमेशा ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी ऐसे मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही है.
ऑन रोड कार से स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल
ये RDC #गाजियाबाद का वो पॉश इलाका
जहां बड़े बड़े साहबों के मकान है ।लोगो में इतना डर है की , लगातार कार्यवाहियां भी बेअसर है ।@ghaziabadpolice
🙏🇮🇳✍️🙏 pic.twitter.com/ndpU92eXpE— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) July 29, 2023
Source : News Nation Bureau