/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/untitled-design-2023-09-21t173723077-50.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देशभर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं कई हिस्सों से खूबसूरत नजारे भी सामने आ रहे हैं. हर कोई बप्पा की भक्ति में नाच रहा है. आज हम आपको मेट्रो का एक ऐसा नजारा दिखाने जा रहे हैं, जहां बप्पा के भक्तों ने मेट्रो को पूरी तरह से भक्तिमय माहौल में बदल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक भगवान गणेश को समर्पित गाना गा रहा है, जो अपने आप में दिल को छू लेने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- युवक ने गाया ऐसा गाना कि दिल्ली मेट्रो में नाचने लगे लोग! वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली मेट्रो में कभी नहीं देखा होगा ये दृश्य
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली मेट्रो का है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सिंगर भगवान गणेश को समर्पित गाना गा रहा है. सिंगर फिल्म अग्निपथ का गाना 'देवा श्री गणेश' गा रहा है. युवक इतना मधुर गाना गा रहा है कि मेट्रो में कई लोग उसका समर्थन करने लगते हैं. युवक के साथ गाना गाना शुरू कर देते हैं. सिंगर के साथ-साथ गिटारवादक भी अपनी धुन से गाने में चार चांद लगा रहा है. जिस तरह से युवक मेट्रो में गाना गा रहा है उससे मेट्रो का माहौल उसके प्रति भक्तिमय हो गया है.
वाकई दिल छू लेने वाला पल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ट्रेन में पहली बार कुछ अच्छा देखने को मिला. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे वीडियो वाकई दिल छू लेने वाले होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं वहां क्यों नहीं था. वीडियो पर कई लोगों ने युवक की तारीफ की है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली मेट्रो भक्तिमय हुआ
- युवकों ने मेट्रो में शानदार गाया गाना
- कई लोगों युवकों की तारीफ की
Source : News Nation Bureau