जब हम सड़कों पर बाइक या कार चलाते हैं तो हमें यातायात नियमों का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि हम कैसे गाड़ी चला रहे हैं. यदि हम एक भी गलती करते हैं तो उसका परिणाम उसी क्षण मिल जाता है. कई बार ऐसा होता है कि हम बच जाते हैं लेकिन व्यस्त सड़कों पर बचना बहुत मुश्किल होता है. अगर आप बच गए तो समझिए कि भगवान ने आकर आपको मौके पर बचाया है. जैसे इस वीडियो में आदमी बच गया है.
यह खबर भी पढ़ें- तलाक के बाद महिला ने फोटोग्राफर से मांगा वेडिंग शूट का रिफंड, देख लोगों ने कहा- 'पैसा नहीं देना भाई'
महिला की लापरवाही ने मौत के करीब पहुंचा दिया
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी लॉरी नजर आ रही है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि एक महिला बिना देखे ही अपनी कार का गेट खोल देती है. जिसका खामियाजा बाइक सवार को उठाना पड़ता है. बाइक सवार अचानक कार के गेट से टकरा जाता है. युवक अचानक बड़ी लॉरी के नीचे आ जाता है. गनीमत रही कि लॉरी धीमी रफ्तार में थी और ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. वहीं सबसे दिल को सुकुन देने वाली बात यह है कि युवक लॉरी के बीच में चला गया, ऐसे में उसके बचने की संभावना बढ़ गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स लॉरी के नीचे से निकलता है.
वीडियो देख भड़क गए लोग
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह एक अनावश्यक जोखिम जैसा लगा. एक यूजर ने लिखा कि कितना भाग्यशाली बाइक सवार है. इसके अलावा हमेशा मान लें कि हर खड़ी कार में कोई है और दरवाजा खोलने वाला है. इसलिए कार वाले को सबसे जरुरी है कि दरवाजा खोले तो देखकर खोले. एक यूजर ने लिखा कि इसमें साफ महिला की लापरवाही देखी जा सकती है. महिला को गेट देखकर खोलना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा कि इसे किस्मत कह सकते हैं, भाई मौत को छूकर आया है. वीडियो पर कई लोगों के रिप्लाई में महिला को नसीहत दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- महिला को गेट देखकर खोलना चाहिए था
- शख्स लॉरी के नीचे से निकलता है
- महिला को नसीहत दिया गया है
Source : News Nation Bureau