/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/18/taj-2-33-86.jpg)
एक्सीलेटर वाली सीढ़ी पर साइकिल चलाने की कोशिश( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कई अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हम यही कहेंगे कि युवक के साथ जो हुआ वो सही हुआ है. इस युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर हर किसी ने अपना सिर पकड़ लिया.है.
इस खबर को भी पढ़ें- जब युवक ने कछुए को खिलाई मिर्च, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
आखिर ऐसी हरकत क्यों करना?
एक युवक एक्सीलेटर वाली सीढ़ी पर चढ़कर साइकिल उतारने की कोशिश कर रहा था, युवक को लगा कि वह आसानी से साइकिल उतार देगा लेकिन ऐसा नहीं होता. जैसे ही युवक साइकिल को एक्सीलेटर लगाकर सीढ़ी के ऊपर ले जाता है, साइकिल तेजी से नीचे गिर जाती है. जिस तरह से युवक गिरता है उसे देखकर आप कह सकते हैं कि युवक को काफी चोट लगी होगी. ये वीडियो वाकई दिल दहला देने वाला है. ऐसे वीडियो बनाकर हम लोगों को ऐसे वीडियो बनाने के लिए उकसा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप ऐसा करने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचेंगे.
यूजर्स ने युवक के ऊपर खूब लिए मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, ऐसा करने में क्या मजा है. एक यूजर ने लिखा कि अगर इस युवक के साथ ऐसा हुआ है तो इसमें दुख की कोई बात नहीं है. उन्होंने खुद ही यह रास्ता चुना है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बेवकूफी भरा कदम है. यह जान भी ले सकता है. ऐसा करके तुम्हें क्या मिला? अब जाकर अस्पताल में भर्ती हो जाओ.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us