सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो खूब देखे जाते हैं. कुछ स्टंट के वीडियो तो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखने के बाद रूह कांप जाती है. कई बार तो स्टंट देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि ऐसा भी स्टंट हो सकता है. ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ऐसा स्टंट करने की क्या जरूरत थी. इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से करतब दिखा रहा है.
ऐसे स्टंट देते हैं मौत की दावत
जिस तरह से युवक बाइक पर स्टंट कर रहा है वह अपने आप में हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टंट इतना खतरनाक है कि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो हादसा होना तय है. युवक को देख सकता हैं कि वह जहां स्टंट कर रहा है वह जगह स्टंट के लिए नहीं बनी है.टाइल्स स्टंट करना अपनी मौत को दावत देने के बराबर है. आपको बता दें कि न्यूज नेशन ऐसे स्टंट का समर्थन नहीं करता है और आपमें से किसी को भी वीडियो देखने के बाद स्टंट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, नहीं तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- गाय मदद के लिए चिल्लाती रही...देख नहीं रुका कोई, फिर जो हुआ, देखें वीडियो
क्या इस तरह के स्टंट पर नहीं लग सकते हैं बैन?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये क्या है? क्या युवक को अपनी जान प्यारी नहीं है? एक यूजर ने लिखा कि ये मौत का खेल है, जो युवक कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये सब सिर्फ सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए किया गया है, अगर थोड़ी सी भी गलती हुई तो आप समझ सकते हैं कि युवक बुरी तरह घायल भी हो जाता है.एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई दिल दहला देने वाला वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस को ऐसे स्टंट पर कार्रवाई करने की जरूरत है. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो इन स्टंट का दायरा बढ़ेगा और बच्चों की जान जाएगी.
Source : News Nation Bureau