/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/26/untitled-design-2023-09-26t193708137-25.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई चीजों को लेकर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. अगर हम आपसे कहें कि एक युवक ने अपने पूरे चेहरे पर मधुमक्खियों की फौज को बैठने की जगह दे दी है तो क्या आप यकीन करेंगे? ये पढ़कर आप भी हैरान हो गए होंगे. आप सोच रहे होंगे कि मधुमक्खियों की सेना को अपने चेहरे पर कैसे बैठने दिया होगा. ऐसे में आपको ये वीडियो देखना चाहिए.
इस खबर को भी पढ़ें- अब बाजार में आ गई है 'गुटखा आइसक्रीम', खाने के बाद होगा ऐसा रिएक्शन...?
क्या आपने ऐसा पहला दृश्य देखा है?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप एक युवक को देख सकते हैं जो सामान्य लोगों से बिल्कुल अलग दिख रहा है. युवक के चेहरे पर एक नहीं बल्कि कई मधुमक्खियां हैं. आप समझ सकते हैं कि अगर मधुमक्खी बैठ कर डंक मार दे तो जान निकल जाती है लेकिन यहां तो कुछ और ही देखने को मिल रहा है. युवक को अपनी हालत का जरा भी डर नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके चेहरे पर अलग-अलग तरह की मधुमक्खियां हैं.
वीडियो को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, हम क्या देख रहे हैं? इसे कोई रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब जिंदगी में इतना ही बचा है कुछ काम कर लो. वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स चौंकाने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब कुछ दिनों बाद उनके चेहरे पर शहद लगाया जाएगा.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us