/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/28/untitled-design-24-65.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/Wahiyaat Reels)
क्या आपने कैफी खलील का 'कहानी सुनो' कवर गाना सुना है? कुछ दिनों पहले इस गाने ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी. हर कोई इस गाने पर रील और वीडियो बना रहा था. इस गाने से कैफी खलील को पहचान मिली, आपको बता दें कि कैफी खलील एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, जिनका गाना 'कहानी सुनो' पूरी दुनिया में वायरल हुआ था. कई लोगों ने जमकर वीडियो बनाए. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे सामने आए, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह गए. हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें एक युवक ने 'कहानी सुनो' को अपनी आवाज में गाया है, जहां तक हमें उम्मीद है कि गाना सुनने के बाद आप युवक के लिए कुछ शब्द जरूर कहेंगे.
ऐसी सुरीली आवाज नहीं सुनी होगी आपने
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक 'कहानी सुनो' गाना गाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. लेकिन लड़के की आवाज सुरीली नहीं होने की वजह से लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है. आप वीडियो में साफ सुन सकते हैं कि युवक कैसे गाना गा रहा है. युवक ने माइक हाथों में लिया है और बेहद मधुर गाना गाने की कोशिश कर रहा है लेकिन आवाज उल्टी निकल रही है, जिसके चलते इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने युवक को ट्रोल कर दिया है.
युवक को यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के इतने फनी रिएक्शन आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि अगर वह अनु मलिक के पास गाता तो अनु मलिक कहते हैं कि आप मुंबई आ रहे हैं लेकिन पैदल. एक यूजर ने लिखा कि इसके लिए हमने नेट रिचार्ज नहीं किया था. एक यूजर ने लिखा कि क्या अब इंस्टाग्राम देखना बाकी रह गया है. एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई कान से खून निकल रहा है बस भाई.
HIGHLIGHTS
- हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे
- अब तक ऐसा गाना नहीं सुना होगा
- सोशल मीडिया पर गाना वायरल
Source : News Nation Bureau