सोशल मीडिया पर आप हर दिन अलग-अलग वीडियो देखते हैं. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो को देखकर तो यकीन ही नहीं होता कि क्या सच में कोई दौड़ते हुए ऐसा भी कर सकता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये युवक दौड़ते वक्त स्किप कैसे कर लेता है. इस वीडियो ने वाकई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक युवक का स्किपिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- स्टंट करते वक्त शराब पीने की कोशिश कर रहा था युवक, फिर जो हुआ...देखें वीडियो
युवक ने कैसे किया खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर तेजी से दौड़ रहा है. युवक इतनी तेज दौड़ रहा है कि आप उसे देखकर दंग रह जाएंगे. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवक तेजी से दौड़ रहा है और रस्सी के सहारे छलांग भी लगा रहा है, जो अपने आप में चौंकाने वाली बात है. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो युवक गंभीर रूप से घायल हो सकता है. हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को कुछ नहीं होता है. कृपया इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दें.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर और इंफ्यूलेंसर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आर्मी की तैयारी कर रहे हो या वीडियो बना रहे. एक यूजर ने लिखा कि वाह भाई आपने तो दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये करने से आर्मी निकल जाएगी तो करते रहो लेकिन वीडियो ही नहीं बनाते रह जाना. वीडियो पर कई यूजर्स ने तारीफ भी की है.
Source : News Nation Bureau