/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/12/34-u-R-R-34-14-9-87.jpg)
जिम में गिरा युवक( Photo Credit : Social media)
फिटनेस फ्रीक लोग ट्रेडमिल के इस्तेमाल से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ट्रेडमिल उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो खुली जगहों पर चलने के लिए समय नहीं दे सकते हैं यदि आप अपने स्वास्थ्य के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हैं और नियमित रूप से जिम जाते हैं, तो ट्रेडमिल पर चलना और दौड़ना जानते ही होंगे. अब ट्रेडमिल की जिक्र हो रही है तो आपने सोशल मीडिया पर ट्रेडमिल से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- लाइव सुसाइड करने जा रहा था युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
युवक ने अपनी इज्जत बचा ली
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक को ट्रेडमिल पर चलते देखा जा सकता है. इसी बीच एक लड़की को उनके पीछे चलते देखा जा सकता है. हालांकि, युवक का ध्यान लड़की पर अटका हुआ लगता है और वह तुरंत ट्रेडमिल से फिसल जाता है. लड़की तुरंत वापस युवक की ओर मुड़ती है, लेकिन, युवक चालाकी से स्थिति को संभाल लेता है. वह तुरंत बर्पी पुश-अप्स करना शुरू कर देता है जैसे कि कभी कुछ हुआ ही नहीं. लड़की को यकीन हो जाता है कि युवक के साथ कुछ नहीं हुआ है और युवक ने भी स्मार्टनेस दिखाते हुए अपनी बेइज्जती होने से बचा ली.
Just act like nothing happened. pic.twitter.com/UzCzXzkgE1
— The Best (@Figensport) July 9, 2023
युवक को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिप्लाई सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं, आपदा को अवसर में बदल देना. एक यूजर ने लिखा कि यह भाई साहेब ने बड़े चालाकी से स्थिति को संभाल लिया है. वीडियो कई ट्विटर यूजर्स ने फनी रिप्लाई किया है. एक यूजर ने लिखा कि मेरे साथ भी ऐसा हुआ है.
Source : News Nation Bureau