/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/27/itr-34-R-34-34-5-96.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आप भी एक बेहद आरामदायक नौकरी पाना चाहते हैं, जिसमें काम तो होगा लेकिन साथ में आराम भी. इसका मतलब है कि आपका काम आराम करना होगा. ये बात सुनने में अजीब लगी होगी है ना? हमें भी एक पल के लिए लगा क्योंकि हमने अभी तक कोई ऐसा काम नहीं देखा था जहां आराम ही एकमात्र काम हो. आप भी सोच रहे होंगे कि भाई ये कैसा काम, तो चलिए हम आपको एक वीडियो दिखाते हैं, जिसमें एक युवक आराम कर रहा है, जो उसका काम है.
इस खबर को भी पढ़ें- सोते हुए आदमी की शर्ट के अंदर सो रहा था कोबरा, नींद खुली तो सीधे दिखाई दिया स्वर्ग
वाह आराम ही काम है
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक ट्रक पर सो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में हरे रंग की मौसमी भरी हुई है, जिसे युवक आराम से सोकर अपने पैरों से नीचे उतार रहा है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि ये कोई काम नहीं बल्कि आराम कर रहा है. ट्रक से मौसमी काफी आसानी से अनलोड हो रहा है.
The best job that has ever existed😂 pic.twitter.com/iUaCo9ox9P
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 26, 2023
ये काम चोर इंसान है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ठीक है, अब मैं देखता हूं कि कुछ नींबू खराब क्यों हुए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये खुद को आराम दे रहा है या नींबू को बर्बाद कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि खाने की चीज है ये उसके साथ क्या कर रहा है? एक यूजर ने लिखा कि वाह मुझे ऐसा काम दो यार. एक यूजर ने लिखा कि ये दुनिया का आलसी इंसान होगा, मुझे ऐसा काम बिल्कुल नहीं चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि हम वही नींबू खाने वाले है क्या? आलसी लोग नींबू को बर्बाद कर रहे हैं ये दुनिया का बेस्ट जॉब बिल्कुल नहीं हो सकता है यह काम चोर इंसान है.
Source : News Nation Bureau