सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखन को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है क्या वाकई में लोग ऐसा कर सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक के साथ कुछ ऐसा होता है जिसके बारे में युवक ने सोचा भी नहीं होगा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटना ठीक है...लेकिन वीडियो शूट क्यों?
आखिर वायरल होने के लिए बनाया है वीडियो?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जर्जर पुल पर एक युवक बाइक लेकर खड़ा है. युवक बाइक लेकर पुल पार करने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन उसे क्या पता कि उसके साथ हादसा हो जाएगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब युवक पुल पार करने के लिए आगे बढ़ता है तो अचानक पुल टूट जाता है और नीचे गिर जाता है. वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह जानबूझकर बनाया गया है क्योंकि वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुल पहले से ही जर्जर है और वायरल करने के लिए यह वीडियो बनाया गया है. हालांकि, वीडियो से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटना ठीक है...लेकिन वीडियो शूट क्यों?
वीडियो को देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप इस तरह वीडियो क्यों बना रहे हैं, तो आप जानते हैं कि इसमें जोखिम है. एक यूजर ने लिखा कि आजकल लोग वायरल होने के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये क्या पागलपन भरा वीडियो है, कितने मूर्ख हो तुम ऐसा वीडियो बना रहे हो. वीडियो पर कई लोगों ने चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं.एक यूजर ने लिखा कि इसमें साफ देख सकते हैं कि ब्रिज जर्जर है फिर क्यों किया?
Source : News Nation Bureau