/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/01/untitled-design-2023-07-01t211720852-24.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े ढेरों वीडियो मौजूद हैं. शादी के कुछ वीडियो तो लाजवाब होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वह कुछ इस तरह है. यह वीडियो एक शादी समारोह का है और वीडियो देखने के बाद कोई भी यही कहेगा कि आखिर युवक को ऐसा करने की क्या जरूरत थी? आइए वीडियो देखें और समझें कि पूरा मामला क्या है?
इस खबर को भी पढ़ें- भोलेनाथ के सामने गर्लफ्रेंड ने शादी के लिए बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो देख भावुक हुए लोग
कपल को क्यों दिया ऐसे बधाई?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि भाई शादी की बधाई तो आराम से दे सकते थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने के लिए स्टेज पर जाता है. हालांकि युवक आम लोगों की तरह बधाई नहीं देना चाहता. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि युवक स्टंट करके कपल को बधाई देने की कोशिश करता है लेकिन उसका स्टंट फेल हो जाता है. इसमें कोई शक नहीं कि युवक को चोट नहीं लगी होगी.
यह पल जीवन पर भर याद रहेगा
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे यार, कितना बुरा लगा होगा, भाई इस तरह बधाई देने की क्या जरूरत थी. एक यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आता कि आखिर में तुम्हें अपमानित होना पड़ा तो क्यों किया? एक यूजर ने लिखा कि भाई ये पल जिंदगी भर याद रहेगा और जनता के सामने करने के लिए कई बार सोचेंगे. वीडियो पर कई यूजर्स के कॉमेंट्स आ रहे हैं, जो युवक की मजे लेने के लिए टांग खिंचाई कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us