/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/31/34-5-71.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
अगर आप सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आपको जेल जाना पड़ेगा, साथ ही भारी चालान से गुजरना होगा. जैसा इन युवाओं ने गुरुग्राम में किया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का यह पहला मामला नहीं है, इसे पहले कई मामले सामने आ गए हैं और इस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है लेकिन इन सबके बाद भी सड़कों पर ऐसी घटनाएं लगातार देखी जा रही है.
इस खबर को भी पढ़ें- मुर्गी ने कौए को बेरहमी से मार डाला, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
कार की छत के ऊपर किया पुश-अप्स
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरुग्राम में चलती कार पर पुश-अप्स करते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कार की छत पर है, वहीं चार अन्य खिड़कियों से बाहर लटक रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि उन्हें जरा सी भी परवाह नहीं है कि वो कहां पर है और क्या कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. अधिकारियों के मुताबिक, पुश-अप्स कर रहे शख्स को हिरासत में लिया गया है.
गुड़गांव पुलिस ने कार के मालिकों पर 6,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "उल्लंघन करने वाले के खिलाफ 6,500 रुपये का चालान जारी किया गया है. हम सभी सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे यातायात नियमों का उल्लंघन करके अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें.
They have no fear of anyone's life and neither of Gurgaon trafficpolice @TrafficGGM
Vichle no HR72F6692@DC_Gurugram@TrafficGGM@cmohry@gurgaonpolicepic.twitter.com/pM2NeypUdR— Pradeepdubey (@dubey_100) May 30, 2023
किसने शेयर किया वीडियो
प्रदीप दुबे नाम के यूजर ने इस घटना का एक वीडियो और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. वीडियो को पोस्ट करते हुए ये ट्विटर पर वायरल हो गया है. एक यूजर ने लिखा कि लगता है खेत छोटा था बेचने के लिए इसलिए अल्टो ही ले पाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ठीक है अब पुलिस भी अपनी काम करने के लिए तैयारी में है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग काम कर लेते हैं. दिमाग से एकदम पैदल है क्या?
HIGHLIGHTS
- 6,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया
- चलती कार पर किया जिम
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau