/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/11/untitled-design-53-25.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आप फिटनेस फ्रीक हैं? अगर आप हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद से रिलेट कर पाएंगे. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आप एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे और हां अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब से ऐसा नहीं करेंगे. इस वायरल वीडियो में एक युवक एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा.
इस खबर को भी पढ़ें- दुल्हन बिना हेलमेट के चला रही थी स्कूटी, दिल्ली पुलिस ने घर भेजा चालान
इतना क्यों फिटनेस फ्रेक होना?
हम में से कई लोग फिटनेस को लेकर जागरूक हैं. ऐसे में अगर घर में कोई वजनदार चीज मिल जाए तो उसे डंबल के रूप में मारना शुरू कर देते हैं. जैसा इस वायरल वीडियो में एक युवक करता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक पानी की बड़ी बोतल लेकर एक्सरसाइज कर रहा है. लेकिन युवक यह भूल जाता है कि वह ऐसा डंबल से नहीं बल्कि पानी की बोतल से कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी की बोतल युवक के हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाती है. इसके बाद बोतल से पानी निकल जाता है.
😂😂😂 pic.twitter.com/kVOkHSOURX
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 9, 2023
यूजर्स ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब आपको लगता है कि आप ऐसा करने में काफी कुशल हैं लेकिन आप असफल रहे. एक यूजर ने लिखा कि भाई फिटनेस को लेकर ज्यादा जागरुक न हों. एक यूजर ने लिखा कि अब पानी कैसे पियोगे. एक यूजर ने लिखा कि फिटनेस के चक्कर में पानी बर्बाद किया. एक यूजर ने लिखा कि अब पानीवाले को बुलाओ. इस वीडियो पर कई यूजर्स के जवाब बड़े मजेदार आए हैं, जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे.
HIGHLIGHTS
- आपने ऐसा फिटनेस फ्रेक नहीं देखा होगा
- पानी की बोतल से एक्सरसाइज करने लगता है
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau