सेल्फी की दीवानगी में युवक पहुंचा गया मौत के करीब, फिर गार्ड ने दो लात मारकर बचा ली जान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक ऐसी हरकत करता है, जो स्वीकार्य नहीं है. युवक की इस हरकत से उसकी जान भी जा सकती है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
kedarnath helipad viral video

केदारनाथ हेलीपैड का वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

20 अप्रैल 2023 को केदारनाथ में एक सरकारी अधिकारी की हेलीकॉप्टर पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब अधिकारी हेलीकॉप्टर में सवार होने आ रहे थे तभी वे रोटर की चपेट में आ गए. 35 वर्षीय अमित सैनी सरकार के उड्डयन विभाग से जुड़ी एजेंसी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण में फाइनेंस के पद पर कार्यरत थे. अमित उस दिन केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गए थे. हमने इस घटना के बारे में इसलिए याद दिलाया ताकि लोगों को याद रहे कि थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है और चंद सेकेंड में जान जा सकती है.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- स्टेज पर दूल्हे ने साली के साथ की अजीबोगरीब हरकत, फिर जीजा के साथ जो हुआ देख रह जाएंगे हैरान

सेल्फी के चक्कर में चली गई होती जान
हम आपके साथ एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक युवक की हरकत देखकर आप दंग रह जाएंगे. आपने सुना होगा कि सेल्फी लेते वक्त किसी युवक की मौत हो गई या सेल्फी लेते वक्त कोई युवक पहाड़ से गिर गया. आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उस वीडियो में एक युवक ऐसी ही हरकत कर रहा है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गार्ड दौड़ा-दौड़ाकर धो देते हैं
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक केदारनाथ में बने हेलीपैड के पास वीडियो बना रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाला होता है, लेकिन युवक को देखकर हेलीकॉप्टर रुक जाता है. वहां तैनात गार्ड का नजर युवक की इस हरकत पर पड़ता है. इसके बाद क्या होता है. गार्ड युवक का पीछा करते हैं और उसे खूब मारते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बड़ी गलती कर रहा था. अगर पायलट की नजर नहीं पड़ती तो युवक घटना का शिकार भी हो सकता था. 

Source : News Nation Bureau

Kedarnath Dham Viral News Video viral on Social-Media Viral Video Kedarnath Mandir
      
Advertisment