/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/01/viral-video-3-19.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक सांप के साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा सांप नजर आ रहा है.
सांप को ऐसे कौन नहलाता है?
सांप इतना बड़ा है कि उसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सांप को नहला रहा है. युवक सांप को ऐसे नहला रहा है कि आपको लगेगा जैसे वह किसी बच्चे को नहला रहा हो. सांप भी बड़े आराम से नहा रहा है. आप समझ सकते हैं कि इस मौसम में अगर सांप या कोई जानवर मुसीबत में हो तो ठंडे पानी से नहाने में कोई दिक्कत नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को शैंपू से नहलाया जा रहा है. ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- चलती मेट्रो में युवक-युवती ने रचाई शादी, यकीन नहीं हो रहा तो देखिए ये वीडियो
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई आप सांप को कैसे नहला सकते हैं? एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि मैंने पहली बार देखा है कि कोई सांप को इस तरह से नहला रहा है. हम इस पर विश्वास भी नहीं कर सकते. एक यूजर ने लिखा कि ये सांप एक दिन उन्हें खा जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि एक सांप है और आप उसे कुत्ते की तरह पाल रहे हैं, नहीं तो एक दिन आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वीडियो पर कई लोगों ने इसे लेकर हैरानी जताई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस से युवक ने गर्लफ्रेंड बनाने की लगाई गुहार...फिर मिला ऐसा जवाब कि देख लोग भी हुए हैरान
Source : News Nation Bureau