/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/16/taj-2-21-52.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
अगर आप सोशल मीडिया पर हिट होना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित हो. जैसे आजकल युवक-युवतियां कर रहे हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम का बुखार हर किसी पर इस तरह चढ़ा हुआ है. इसके लिए कुछ युवक और युवतियां कुछ भी करने के लिए तैयार हो जा रहे हैं. इस चक्कर में कुछ युवक-युवतियां सारी हदें पार कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस लड़की ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक ऐसा वीडियो बनाया है, जो वायरल तो हो गया है लेकिन लड़की मौत के मुंह से निकलकर वापस आ गई है. अगर जरा सी कोई गलती हो जाती है तो इस युवती की मौत निश्चित हो जाती है.
इस खबर को भी पढ़ें- लात...घूसे और मुक्के से युवक को मारता रहा पुलिसकर्मी, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
मौत के मुंह से निकल आई युवती
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती झरने के किनारे नजर आ रही है. आप युवती को देख सकते हैं कि वह झरने के किनारे लेटी हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झरने की धार इतनी तेज है कि उसमें बह जाना आम बात होगी. इसके बावजूद युवती बिना किसी डर के झरने के किनारे लेटी हुई है.
Woman laying down inches before a massive 380 feet drop, devils pool - Victoria falls 😳 pic.twitter.com/gg19UqAjLz
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) August 14, 2023
यहां सिर्फ मिलेगी मौत
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ टिक टॉक के लिए करना ये सही नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि बच्चों सिर्फ टिकटॉक लाइक्स की कोई संख्या आपके जीवन को नहीं बचा सकती है. आपकी जिदंगी अनमोल है और आपके माता-पिता साथ हैं तो ऐसे में आप ऐसे कदम नहीं उठाए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसा करना बेवकूफी है, प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इस इलाके पूरी तरह प्रतिबंधित एरिया में घोषित कर देना चाहिए. यहां मौत के अलावा कुछ भी नहीं मिल सकता है.
Source : News Nation Bureau