/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/05/untitled-design-88-86.jpg)
स्टंट गर्ल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
बाइक स्टंट या किसी भी तरह का स्टंट करना अपने आप में एक आर्ट है. लेकिन इस कला में जोखिम भी है. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो स्टंट करने वाला युवक या युवती हमेशा के लिए मौत की नींद सो जाएंगे. इसलिए पुलिस भी इस पर काफी सख्त रहती है और आपने देखा होगा कि स्टंट करने वालों पर काफी भारी जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन फिर भी स्टंट करने वाले किसी की नहीं सुनते. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. स्टंट का वीडियो देखने के बाद आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट वीडियो
इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की बाइक के साथ नजर आ रही है. लड़की बाइक से जबरदस्त स्टंट कर रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह बेखौफ होकर बाइक के साइड में बैठकर बाइक के चारों ओर फर्राटा भर रही हैं. इसमें कोई शक नहीं कि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो लड़की के साथ कोई घटना घट सकती है. हालांकि राहत की बात यह है कि लड़की हेलमेट पहनकर स्टंट कर रही है.
संतुलन कैसे बना लिया?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वही वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि युवती आपकी प्रतिभा अद्भुत है. एक यूजर ने लिखा कि उसने इतनी आसानी से संतुलन कैसे बना लिया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि पहली हमने किसी लड़की ऐसा टैलेंट देखा और वाकई में ये वीडियो दिल जीतने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि इतनी फिनिसिंग के साथ स्टंट कौन करता है आपने तो कमाल कर दिया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us