/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/08/your-paragraph-text-41-70.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हममें से कई लोग बचपन से WWE देखते आ रहे हैं. WWE की लड़ाई बेहद रोमांचक भरा होता है. इसमें आपने देखा होगा कि कई बार फाइटर्स इतने हावी हो जाते हैं कि रिंग में खून ही खून हो जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम आपको WWE के बारे में क्यों बता रहे हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं. आज हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो देसी WWE है, इसमें कोई खून-खराबा नहीं है, लेकिन हां इसमें मजेदार फाइट देखने को मिलेगी और फाइट देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- युवक एक नहीं बल्कि कई सांपों को लेकर स्टेज पर गया चढ़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
खेत में हुई जबरदस्त फाइट
सोशल मीडिया पर यह लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेत नजर आ रहा है. खेत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे धान के बीज बोने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि धान के बीज बाद में बोये जायेंगे, फिलहाल इस खेत में रस्सी का घेरा बना दिया गया है, जो अब एक रिंग की तरह बन गया है. इस रिंग में एक युवक प्रवेश करता है. एक के बाद एक युवा रिंग में आते हैं. इसके बाद लड़ाई शुरू हो जाती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक WWE की तर्ज पर फाइट कर रहे हैं. वीडियो में फाइट देख वाकई अपने हंसी को रोक नहीं पाए होंगे.
क्या यह फाइट आगे भी देखने को मिलेगी
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये किसानों की जिंदगी है. नौकरीपेशा लोगों की जिंदगी एसी में ही कट रही है. एक यूजर ने लिखा कि सरदार जी ने असली एक्टिंग की है. एक यूजर ने लिखा कि क्या ये लड़ाई आगे भी देखने को मिलेगी?
Source : News Nation Bureau