/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/29/viral-video-haircut-33.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक अपने बाल इस तरह से कटवा रहा है, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर ये अपने आप में हैरान करने वाला है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक सामान्य कैंची से बाल नहीं कटवा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कई औजारों से बाल कटवा रहा है, जो वाकई चौंकाने वाला है. युवक खतरनाक औजार से अपने बाल भी कटवा रहा है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि जिस तरह से युवक अपने बाल कटवा रहा है वह अपने आप में खतरनाक है. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो युवक गंभीर रूप से घायल हो सकता है.
bro is better than most barbers who charge $100 😭 pic.twitter.com/2gAEQ6bEU5
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) April 28, 2024
ये भी पढ़ें- सेल्फीबाज युवक ने तोड़ दी Pawan Singh की कार...फिर जो हुआ, देखें VIDEO
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि यह प्योर टैलेंट है. लेकिन एक कस्टमर के रूप में, इससे पहले कि वह मुझ पर उन उपकरणों में से किसी का उपयोग करता तो मैं भाग जाता.एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपका वीडियो वायरल हो जाएगा और मेहनत करने की जरुरत नहीं है.
एक यूजर ने लिखा कि दुनिया में पगलों की कमी नहीं है. वो कुछ भी कर सकते हैं और उनमें ये टॉप पर आएंगे. एक यूजर ने लिखा कि ये बाल काटने का तरीका काफी कैजुअल है. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. इस तरह के लोगों के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए.
Source : News Nation Bureau