नान को धोया.. फिर तेल से सेंका, इस महिला की रेसिपी हो रही वायरल

बचा हुआ खाना अगले दिन खाना एक आम बात है. कई बार पार्टियों के बाद, तो कभी किसी और वजह से बचा हुआ खाना खाते हैं. हम अक्सर इन बचे हुए खाने को दोबारा गर्म करते हैं और नाश्ते, दोपहर के भोजन और कभी-कभी रात के खाने में भी इसका आनंद लेते हैं.

बचा हुआ खाना अगले दिन खाना एक आम बात है. कई बार पार्टियों के बाद, तो कभी किसी और वजह से बचा हुआ खाना खाते हैं. हम अक्सर इन बचे हुए खाने को दोबारा गर्म करते हैं और नाश्ते, दोपहर के भोजन और कभी-कभी रात के खाने में भी इसका आनंद लेते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral

viral( Photo Credit : social media)

बचा हुआ खाना अगले दिन खाना एक आम बात है. कई बार पार्टियों के बाद, तो कभी किसी और वजह से बचा हुआ खाना खाते हैं. हम अक्सर इन बचे हुए खाने को दोबारा गर्म करते हैं और नाश्ते, दोपहर के भोजन और कभी-कभी रात के खाने में भी इसका आनंद लेते हैं. हालांकि, हाल ही में इससे जुड़ा एक अजीबो गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नान खाने से पहले उसे अच्छे से धोती नजर आ रही है. इस इंस्टाग्राम रील पर अबतक लाखों व्यू आ चुके हैं, साथ ही इसे कई बार शेयर किया जा चुका है...

Advertisment

गौरतलब है कि, इस वीडियो को कराची, पाकिस्तान के कंटेंट क्रिएटर द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला द्वारा नान को दोबारा गर्म करने का अनोखा तरीका नजर आ रहा है. वीडियो में महिला एक बहते नल के नीचे एक नान रखते हुए दिखाई दे रही है, जिसके बाद वे उसे तवे पर रखकर तेल डाल कर उसे सेंकती नजर आती है. इसके बाद वो नान को तब तक गर्म करती है जब तक कि वह पूरी तरह से भुन न जाए, फिर वो नान को काटती है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा कि, “बचे हुए खाने का एक रात पहले की तुलना में 10 गुना बेहतर होता है, इस पर कोई भी सहमत होगा. यह चिकन बिहारी बोटी है - मां की विशेष और मेरी पसंदीदा व्यंजनों में से एक."

अपने कैप्शन में, उन्होंने अपनी विधि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “मैंने नान में पानी क्यों डाला: यदि आप किसी बासी रोटी में पानी डालकर उसे टोस्ट करते हैं, तो यह नरम हो जाएगी और बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी. वैसे मैंने फ़िल्टर्ड पानी का उपयोग किया (पीने योग्य पानी), कृपया फ़िल्टर्ड पानी का उपयोग करें. नल का पानी नहीं. इसके अलावा, किसी ने कहा कि 'रोटियों की गोपी बहू' यह इतना मजेदार है कि मैं नहीं कर सकता.

गौरतलब है कि, ये वीडियो 30 दिसंबर को शेयर किया गया था, जिसके बाद से ये काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 32.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Viral buzz
      
Advertisment