/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/15/viral-video-25-35.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद भी यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गोबर उठाते-उठाते लिया आईफोन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गोबर हटा रही है. आप सोच रहे होंगे कि ये गांव की औरत है तो और क्या करेगी? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपको गोबर उठाने वालों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस वीडियो को देखने के बाद लगेगा कि गोबर एकत्र करने की भी काफी संभावनाएं बढ़ी हैं. वीडियो में महिला इसका पूरा राज बताती है.
Main bhi ja rahi hu gobar uthane 🫡 pic.twitter.com/VONvrgM74W
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) June 14, 2024
महिला कहती है, सभी को नमस्कार, मैंने गोबर इकट्ठा करते-करते आईफोन 15 प्रो मैक्स ले लिया है. हां, आप इसे पढ़ा है. महिला ने गोबर उठाते-उठाते आईफोन का लेटेस्ट वर्जन ले लिया है. हालांकि ये महिला जो बात कर रही होगी उसमें कितनी सच्चाई है इसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर कया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्श सामने आ रहे हैं. एक य़ूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यजर ने लिखा कि अब मैं भी यही काम करने चला. एक यूजर ने लिखा कि अब इतनी सारी डिग्री का क्या करूं? एक यूजर ने लिखा कि भाई मैं चा रहा हूं यही काम करने क्योंकि मुझे भी आईफोन लेना है.
ये भी पढ़ें- आखिर जो बाइडेन को कुछ हो गया है, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
Source : News Nation Bureau