वायरल वीडियो (Photo Credit: SOCIAL MEDIA)
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो से कब और कैसा वीडियो सामने आ जाए कोई नहीं जानता है. दिल्ली मेट्रो से आए दिन चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि क्या वाकई में दिल्ली मेट्रो ऐसा हो सकता है. अगर आपको लगता है कि ऐसा नहीं हो सकता तो हम आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो से ऐसे वीडियो सामने आना कोई बड़ी बात नहीं है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला चलती मेट्रो में डांस करने लगती है. इस महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मेट्रो में लगा हरियाणी तड़का
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मेट्रो में डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला हरियाणवी गाने पर डांस कर रही है. महिला का डांस देखकर वहां बैठे लोग हैरान हो जाते हैं कि आखिर महिला को ऐसा क्या हो गया है जो वह अचानक डांस कर रही है. वहीं, कुछ यात्री महिला के डांस का मजा ले रहे हैं. महिला अपने डांस में इतनी खो गई है कि उसे पता ही नहीं चल रहा है कि वह कहां डांस कर रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इस महिला का हरियाणवी डांस देखकर खूब मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आगे से टेंपो और पीछे से WAGON R, ऐसी मॉडिफिकेशन देख लोग रह गए हैरान
डांस देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल मेट्रो में रहना आम बात हो गई है. इसमें नया क्या है? एक यूजर ने लिखा कि अब समझ नहीं आ रहा है कि लोग मेट्रो में सफर करें या डांस कर रहे लोगों को जगह दें. एक यूजर ने लिखा, वाह, आपने बहुत अच्छा डांस किया है. एक यूजर ने लिखा कि अब तो बस ये देखना बाकी रह गया था कि क्या लोग मेट्रो में डांस करेंगे और उनके सफर में खलल डालेंगे.एक यूजर ने लिखा कि ये हरियाणवी डांस कमाल का है, आपने तो मेट्रो को ही हिला दिया है. वीडियो पर कई लोगों ने महिला के डांस की तारीफ की है.