माणिके मगे हिते पर बेली डांस करती महिला का वीडियो हुआ वायरल, एक हजार से अधिक व्यू मिले 

श्रीलंकाई गायिका योहानी दिलोका डी सिल्वा ने कुछ महीने पहले सिंहल गीत माणिके मगे हिते सॉग यूट्यूब पर जारी किया था. गाने पर एक महिला का बैली डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

श्रीलंकाई गायिका योहानी दिलोका डी सिल्वा ने कुछ महीने पहले सिंहल गीत माणिके मगे हिते सॉग यूट्यूब पर जारी किया था. गाने पर एक महिला का बैली डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
balley dance

मानिके मंगे हिते पर बेली डांस करती महिला( Photo Credit : twitter )

श्रीलंकाई गायिका योहानी दिलोका डी सिल्वा ने कुछ महीने पहले सिंहल गीत माणिके मगे हिते सॉग यूट्यूब पर जारी किया था. इस गाने की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. अब इसके मीम भी खूब देखने को मिल रहे हैं। लोग तरह-तरह की शॉर्ट रील बना रहे हैं. कई लिपसिंग के जरिए, तो कई गाने का ​रीमेक बना रहे हैं. बॉलीवुड हस्तियों के साथ इंस्टाग्राम के यूजर हर कोई इस गाने को लेकर कई तरह के शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं. इस बीच श्रीलंकाई गाने पर एक महिला का बैली डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोगों ने उनके डांस स्टेप्स को जमकर सराहा है. यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं.

Advertisment

अब एक और वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक महिला माणिके मगे हिते गाने के बोल पर बेली डांस करती हुई नजर आई। उनके शानदार डांसिंग स्किल्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान रक्षा परसनानी के रूप में हुई है, जो आईटी पेशेवर से बेली डांसर बनी है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कई अन्य बेली  डांस वीडियो से भरा हुआ है। अब वायरल हो रहे वीडियो में,रक्षा को योहानी द्वारा गाए गए इस सुपरहिट नंबर पर झूमते हुए देखा जा सकता है। उनका कहना है कि "मैं इस गाने पर गुनगुनाते नहीं रोक सकती, और न ही मैं इस पर नाचना बंद कर सकता हूं! उनके इस वीडियों को एक हजार से अधिक व्यू मिल चुके हैं। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट कर इस डांस को खूब पसंद किया है।  

Source : News Nation Bureau

Woman performs belly dance manike-mage-hithe Viral Video
Advertisment