Advertisment

महिला की लाश पर लिपटा था 8 फीट का अजगर, पूरा माजरा जान हैरान हो जाएंगे आप

अमेरिका के इंडियाना में एक 36 साल महिला की लाश मिली. महिला की लाश पर 8 फीट का अजगर बैठा हुआ था, जबकि उसके घर में 140 अन्य सांप और मौजूद थे.

author-image
nitu pandey
New Update
महिला की लाश पर लिपटा था 8 फीट का अजगर, पूरा माजरा जान हैरान हो जाएंगे आप

महिला की लाश पर लिपटा था 8 फीट का अजगर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मौत कब...कहां और कैसे आ जाए कोई नहीं जानता है...कब आपको मौत अपने कब्जे में ले ले आपको पता भी नहीं चलेगा. अमेरिका के इंडियाना में एक 36 साल महिला की लाश मिली. महिला की लाश पर 8 फीट का अजगर बैठा हुआ था, जबकि उसके घर में 140 अन्य सांप और मौजूद थे. जब पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची तो वो पूरा नजारा देखकर हैरान रह गई. महिला के शव के ऊपर अजगर लिपटा हुआ था वहीं 140 सांप वहां आसपास मौजूद थे. इंडियाना स्टेट पुलिस के प्रवक्ता सर्जेंट किम राइली ने कहा कि महिला का नाम लॉरा हर्स्ट है. उनके पड़ोस में रहने वाले काउंटी शेरिफ डॉन मुनसन को लॉरा की लाश शाम को दिखाई दी. जिसके बाद उसने पुलिस को खबर दी.

पुलिस की मानें तो सांप शेरिफ का है. मुनसन के पास सांप की कई प्रजातियों का कलेक्‍शन है. इतना ही नहीं मृतक महिला लॉरा ने भी अपने अपार्टमेंट में कुछ सांप रखे थे. जब हम वहां पहुंचे तो लॉरा जमीन पर पड़ी थी और गले में 8 फीट का अजगर लिपटा था.

पुलिस ने अजगर समेत अन्य सांपों को वहां से हटाया और शव की ऑप्टोसी की गई. हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है जिससे पता चल पाए कि उसकी मौत कैसे हुई.

इसे भी पढ़ें:गरीब और अनाथ बच्चों को खाना खिलाने वाले 'दादाजी' का निधन, खर्च कर देते थे सारी कमाई

पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच से लगता है कि लॉरा पर अजगर ने अटैक किया और गले में लिपट जाने की वजह से दम घुटने से मौत हो गई. लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ कहा नहीं जा सकता है.

सर्जेंट किम राइली ने बताया कि महिला के घर में 140 सांप मिले थे जिसमें से 20 सांप को खुद लॉरा ने ही खरीद कर अपने घर रखे थे.

और पढ़ें:बिना बेहोश किए लड़की की यहां की गई ब्रेन सर्जरी, इतिहास में पहली बार ऑपरेशन का दिखाया गया लाइव Video

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काउंटी शेरिफ डॉन मुनसन सांप पालने का बिजनेस करते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर लॉरा की मौत कैसे हुई.

Viral News America Python
Advertisment
Advertisment
Advertisment