चीन में महंगा पड़ा महिला को ब्रेसलेट पहनना, दुकानदार ने मांगे £34,000

पहनने के दौरान महिला के हाथ से नीचे गिरकर टूटा, ब्रेसलेट की कीमत देख बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी

पहनने के दौरान महिला के हाथ से नीचे गिरकर टूटा, ब्रेसलेट की कीमत देख बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
चीन में महंगा पड़ा महिला को ब्रेसलेट पहनना, दुकानदार ने मांगे £34,000

£34,000 का जेड ब्रेसलेट

'टूटा हुआ सामान बिका हुआ माना जायेगा' का बोर्ड तो हम सभी ने देखा होगा। चीन में एक महिला को यह काफी महंगा पड़ा। चीन के दक्षिण पूर्वी प्रान्त युन्नान के रुइली शहर में यह पर्यटक प्रसिद्ध 'जेड मार्केट' में घूमने गयी। वहां एक दुकान में ब्रेसलेट पहनने के दौरान महिला के हाथ से वह नीचे गिर गया और उसके दो टुकड़े हो गए।

Advertisment

जैसे ही महिला ने उस जेड ब्रेसेलेट की कीमत देखी, वहीं बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। बरसेलेट की कीमत £34,000 (करीब 28 लाख) थी।

पीपलस डेली ऑनलाइन की रिपोर्ट्स के अनुसार जब वहां के स्टाफ ने महिला को बताया की उन्हें ब्रेसलेट की कीमत 300,0000 युआन( £34,000) चुकानी पड़ेगी तो उसके होश उड़ गए और वह नीचे गिर पड़ी और परिवार वालों को मदद के लिए आना पड़ा। 

जेड स्टोन को चीन में अच्छी सेहत, लम्बी उम्र और गुड लक लाने वाला पत्थर मानते हैं और यह कीमती भी है।

महिला के परिवार ने नुक्सान की भरपाई के लिए दुकान के मालिक को £8000 (70,000 युआन ) देने की बात कही लेकिन दुकानदार ने मन कर दिया। 
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्रेसलेट की असली कीमत £20,700 (180,000 युआन) थी।

ये भी पढ़ें: अमिताभ, ऐश्वर्या, आमिर ऑस्कर अकादमी के 'क्लास ऑफ 2017' के लिए आमंत्रित

ये भी पढ़ें: अदनान सामी की डेब्यू फिल्म 'अफगान' का पोस्टर रिलीज, बिलकुल नए अंदाज में आ रहे हैं नजर

Source : News Nation Bureau

Woman breaks Bracelet china Woman £34000
Advertisment