दुनिया के सबसे खतरनाक शेर के सामने गई महिला, इसके बाद लगी नाचने, Video देख कांप जाएंगे आप

क्या आप कभी शेर के सामने जा सकते हैं, नहीं ना...लेकिन न्यूयॉर्क में एक महिला ने शेर सामने ना सिर्फ गई, बल्कि डांस भी करने लगी.

क्या आप कभी शेर के सामने जा सकते हैं, नहीं ना...लेकिन न्यूयॉर्क में एक महिला ने शेर सामने ना सिर्फ गई, बल्कि डांस भी करने लगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दुनिया के सबसे खतरनाक शेर के सामने गई महिला, इसके बाद लगी नाचने, Video देख कांप जाएंगे आप

शेर के सामने डांस करती लड़की( Photo Credit : वीडियो से ली गई तस्वीर)

क्या आप कभी शेर के सामने जा सकते हैं, नहीं ना...लेकिन न्यूयॉर्क में एक महिला ने शेर सामने ना सिर्फ गई, बल्कि डांस भी करने लगी. महिला ने अपने जान से खिलवाड़ करते हुए यह हरकत की. महिला की इस हरकत की हर तरफ आलोचना हो रही है. हालांकि कुछ लोग उसकी बहादुरी भी मान रहे हैं.

Advertisment

न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू (BRONX ZOO) देखने गई महिला शेर के घेरे में कूद गई. इसके बाद दुनिया में सबसे खतरनाक कहे जाने वाले अफ्रिकी शेर के सामने खड़ी हो गई और फिर डांस करने लगी. शेर बड़ा ही समझदार निकला. उसे महिला की इस हरकत को देखते हुए कोई गुस्सा नहीं आया. वो सिर्फ उसे देखता रहा.

इसे भी पढ़ें:सेना में जाने से बचने के लिए 24 साल के लड़के ने 81 साल की बुजुर्ग से रचाई शादी

चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि बैरियर को पार करने पर वो जीरो टोलरेंस पॉलिसी फॉलो करते हैं. महिला को इसके बाद वहां से निकाला गया. चिड़ियाघर प्रशासन ने महिला की आलोचना की. हालांकि महिला के खिलाफ एक्शन लेंगे या नहीं इसपर कुछ साफ नहीं हुआ है.

Viral News Viral Video shocking news Lion Zoo dance
      
Advertisment