Viral Video: चलती स्कूटी पर पत्नी ने पति को पिलाई सिगरेट, देख लोग बोले- 'बीवी ऐसी होनी चाहिए'

इंसान कई बार उसे छोड़ने की सोचता है

इंसान कई बार उसे छोड़ने की सोचता है

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral trending video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

कहते हैं पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं. इंसान कई बार उसे छोड़ने की सोचता है लेकिन छोड़ नहीं पाता है. उसमें स्मोकिंग भी एक ऐसी  ही आदत है जो जिंदगी को बर्बाद कर सकती है.  जबकि हमें पता है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसके खतरों से लगभग सभी वाकिफ होते हैं हालांकि, जिन लोगों में धूम्रपान की ऐसी बुरी आदत विकसित हो जाती है, उनके लिए इसे छोड़ना काफी मुश्किल होता है., ऐसी आदतें मौत के साथ चली जाती है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. 

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- प्यार में धोखा मिला है तो तत्काल प्रभाव से यहां जाएं, तुरंत मिलेगी राहत

पति को पिलाती है सिगरेट
क्या आपने कभी किसी पत्नी को अपने पति को धूम्रपान करने में मदद करते देखा है? अगर आपने देखा होगा तो शायद आपने किसी पत्नी को पीछे बैठकर सिगरेट पीलाते नहीं देखा होगा क्योंकि उसका पति गाड़ी चलाते समय बीच-बीच में कश लेता है.जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल स्कूटर पर सवार है, जहां साड़ी पहने महिला एक हाथ में झंडा लिए पीछे की सीट पर बैठी है, वहीं दूसरे हाथ में जलती हुई सिगरेट पकड़े हुए हैं. स्कूटर के आगे एक बच्चा भी खड़ा नजर आ रहा है. अचानक, आदमी अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लेता है और उसकी पत्नी सिगरेट को उसके मुंह के पास लाकर कश लेने में उसकी मदद करती है. वह फिर से दोहराती है जबकि उसका पति ड्राइविंग पर ध्यान केंद्रित करता है.

भाभी को देख सभी हैरान
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वही 5 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर यूजर्स रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने मस्ती में लिखा कि दारु का पैक भी भाभी ही बनाती होंगी. एक यूजर ने लिखा कि भाई सभी को ऐसी बीवी मिले. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन हैरान करने वाले हैं.  

HIGHLIGHTS

  • पति को करती है सहयोग
  • सिगरेट पी रहा होता है
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Source : News Nation Bureau

Viral Video Video viral on Social-Media viral news trending news
      
Advertisment