/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/24/viral-teacher-video-18.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिला जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान एक पल के लिए सोचने पर मजबूर हो जाता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसने अब मीम्स का रूप ले लिया है. इन मैडम का वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि हर कोई इसे शेयर करने पर मजबूर हो रहा है.
आखिर क्यों वायरल हो रही है मैम?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला टीचर बच्चों को पढ़ा रही होती हैं. वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ बच्चे ऐसे सवाल पूछते हैं कि मैडम नाराज हो जाती हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि छात्रों ने मैडम से पूछा, मैडम, क्या आप बोर्ड पर देखें या आपको. इस पर मैडम भड़क जाती हैं.
aisi mam ho toh pure din padhai kru
😊😊😊😊😊 pic.twitter.com/iY7CpVCTLy— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) April 23, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैम इशारों में कहती हैं कि तुम कहीं मत देखो और जल्दी से क्लास से बाहर चले जाओ.आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है लेकिन असल सच्चाई क्या है? इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं है. इसलिए हम वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- Dubai में बाढ़ के बाद कैसा था नजारा, NASA ने जारी की सैटेलाइट इमेज
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज कुछ भी वायरल हो सकता है. एक एक्स यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि हमारे समय में स्कूल-कॉलेजों में ऐसी मैडम नहीं हुआ करती थीं. एक यूजर ने लिखा, अरे मैम वो ऐसी हैं कि कोई भी क्लास छोड़ना नहीं चाहेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैम के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है, वह भी बच्चों के सवालों से शर्मा गई हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक के बीच शुरू हो गई मीटिंग, बेंगलुरु से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us