/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/15/mumbai-viral-video-95.jpg)
जश्न मनाने के दौरान खतरनाक हादसा( Photo Credit : X/@RoadsOfMumbai )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mumbai: सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. आतिशबाजी के बीच महिला के चेहरे पर एक पटाखा आकर लग जाता है. ऐसा होते ही महिला बुरी तरह से घबरा जाती है. इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
जश्न मनाने के दौरान खतरनाक हादसा( Photo Credit : X/@RoadsOfMumbai )
Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल को अपने बच्चे के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान ऐसा कुछ होता है कि जिसकी कल्पना उस कपल ने कभी सपने में भी नहीं की होगी. आतिशबाजी के बीच महिला के चेहरे पर एक पटाखा आकर लग जाता है. ऐसा होते ही महिला बुरी तरह से घबरा जाती है. वहीं पालने में बैठा हुआ उसका बच्चा भी डर जाता है. अगर आप इस तरह के किसी फंक्शन को प्लान कर रहे हैं, भूलकर भी ऐसा नहीं करें, क्योंकि जरा सी चूक भारी पड़ सकती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @RoadsOfMumbai नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, यह वीडियो हमें बताता कि पर्सनल सिक्योरिटी कितनी जरूरी है. यह वीडियो महज 14 सेकंड का है, जो 1 5 जून को पोस्ट किए जाने के बाद से ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे. वहीं नेटिजंस भी वीडियो में जिस तरह से फंक्शन को ऑर्गेनाइज किया गया था, उसकी काफी आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह का सेलिब्रेशन प्लान करते समय सावधानी का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
यहां देखें वीडियो
This video tells us how important is personal safety in India.
pic.twitter.com/iNE4HaIX7X— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) June 15, 2024
वीडियो में क्या है दिखता?
क्लिप की शुरुआत, बच्चे के पालने को पकड़े हुए कपल के साथ होती है. तभी उनके चारों ओर आतिशबाजी होने लगती है. इस दौरान एक पटाखा तेजी के साथ फूटते हुए बच्ची की ऊपर से होते हुए महिला के चेहरे पर जा लगता है, जिससे महिला हल्की झुलस भी गई. उसका पति उसकी केयर करने के लिए आगे बढ़ता है. इस दौरान बच्ची को डर के मारे रोते हुए देखा जाता है. तभी एक महिला कपल के पीछे से आती है और बच्ची को गोदी में लेती और उसे चुप करवाती है. यह घटना बेहद खतरनाक और जोखिम भरी थी, जिसका वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक बच्ची गुलाबी रंग की फ्रॉक और प्यारे गुलाबी हेयरबैंड में सजी हुई एक पालने में दिखाई दे रही है, और यह दृश्य किसी समारोह का लग रहा है, जहां गेस्ट्स प्रोग्राम को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. तभी होश उड़ा देने घटना होती है. पटाखे फूटने लगते हैं और उनमें से एक महिला के चेहरे पर जा लगता है. इससे बच्चा डर जाता है. इस घटना के बाद कार्यक्रम देर तक बाधित रहा. अब इस वायरल वीडियो देखकर चौंक जाएंगे.
Source : News Nation Bureau