/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/16/dm-1-65.jpg)
वायरल बंदर का वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
हमने सोशल मीडिया पर बंदरों के कई वीडियो देखे होंगे. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बंदर का रिएक्शन देखकर आप हैरान रह जाएंगे. हालाँकि बंदर बहुत बुद्धिमान जानवर होते हैं, उनकी कई हरकतें इंसानों जैसी होती हैं. जैसा कि इस वीडियो में बंदर करता है, ऐसा लगता है कि बंदर किसी बात को लेकर नाराज है और केला नहीं खाना चाहता.
यह खबर भी पढ़ें- Viral Video: जब जंगल में वर्चस्व के लिए भिड़े दो बाघ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बंदर अजीब सी नजरों से देखता है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक वयस्क बंदर छत के किनारे बैठा नजर आ रहा है. इसी बीच कोई उसे छिला हुआ केला दे देता है. केला आधा खाया हुआ था लेकिन सबसे मजेदार बात है बंदर के हाव-भाव. जब व्यक्ति केला देता है तो बंदर अपनी आंखों की पुतलियों को घुमाकर उस व्यक्ति को देखता है. ऐसा लगता है कि बंदर व्यक्ति को शक की निगाह से देखता है. कुछ सेकंड बाद, वह आधे खाए हुए केले को देखता है और फिर से उसी संदिग्ध नज़र से उस व्यक्ति को देखता है.
Cuando voy a la panadería y me quieren ofrecer algo de salvado pic.twitter.com/H5bVR7zf0t
— Matías (@MatiasPe_) May 10, 2023
वीडियो देख लोगों ने दिया जवाब
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वहीं वीडियो पर 5 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. इसके साथ ही लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बंदर सोच रहा है कि वो हमें जुठा केला दे रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो अपने आप में शानदार है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि बंदर एक्टिंग कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि बंदर को केला खाने का मन नहीं है भाई, मत दो. एक यूजर ने लिखा कि खाले केला नहीं ये भी नहीं मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- बंदर एक्टिंग कर रहा है
- खाले केला नहीं ये भी नहीं मिलेगा
- बंदर व्यक्ति को शक की निगाह से देखता है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us