/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/31/untitled-design-12-29.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : social media)
किसी भी देश के लिए उसकी शान उसका तिरंगा होता है यानी दुनिया भर में हमारी पहचान झंडे से है और तिरंगे के सम्मान के आगे कुछ भी नहीं है. हम सभी के लिए तिरंगा सर्वोच्च है. ऐसे में अगर कोई तिरंगे का अपमान करता है तो हम उसे देखने से खुद को नहीं रोक सकते. ऐसे कई मौके आते हैं, जो हमें रोजमर्रा की जिंदगी में देखने को मिलता है. हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो केवल स्वतंत्रता दिवस के दिन ही तिरंगे का महत्व जानते हैं और उसके बीत जाने के बाद वे इसके महत्व को भूल जाते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर ऐसे लोगों की आंखें खुल जाएंगी और उन्हें पता चलेगा कि तिरंगा क्या है और इसका महत्व क्या है.
इस खबर को भी पढ़ें- कोरियन भाई-बहन ने मनाई राखी, देख लोग बोले- 'कितने पैसे दिए हैं'
नाली में पड़ा होता है तिरंगा
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तिरंगा झंडा नाली में फंसा हुआ है. आप समझ सकते हैं कि इसे किसी ने फेंक दिया होगा और इसीलिए यह यहां आ गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक नाले में उतरता है और तिरंगे को निकाल लेता है. इसके बाद वह सफाई करता है. सफाई के बाद हम सभी का तिरंगा चमकने लगता है. बिना सोचे समझे युवक नाले में कूद जाता है और झंडा निकाल लेता है.
This is the "Ganga-Jamuni Tehzeeb."
He saw the Tri-colour in the stream and cleaned it. Nation First 🇮🇳 pic.twitter.com/gOJJXuYdC1
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) August 31, 2023
वीडियो को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई एक्स-यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसकी सराहना करना अच्छा है. गंगा जमुनी तहजीब जैसी कोई चीज नहीं है, सब फर्जी आख्यान हैं. गंगा और यमुना भारत द्वारा पूजी जाने वाली पवित्र नदियाँ हैं. सबसे पहले हैं भारतीय. एक यूजर ने लिखा कि अब उन्हें अच्छी नींद आएगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us