/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/03/2023-11-03t232527807-74.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद लगता है कि क्या वाकई ये काम करने की जरूरत थी? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये युवा दुनिया का सबसे बेकार टैलेंट दिखा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ युवा पल्सर बाइक से अलग-अलग एडवेंचर करने पर तुले हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के ये दस देश रेव पार्टियों के लिए है बदनाम, इस लिस्ट में भारत का नाम भी है शामिल
बाइक में क्या कर दिया?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन युवक बैठे हैं. वे बाइक चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यहां बाइक चलाना संभव नहीं है क्योंकि युवकों ने बाइक के साथ जो किया है वह अपने आप में चौंकाने वाला है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक के आगे और पीछे के हिस्से पर ट्रैक्टर का पहिया लगाया गया है. अब यह स्पष्ट है कि बाइक किधर से जायेगी। बाइक के टायर और ट्रैक्टर के टायर में बहुत बड़ा अंतर होता है। तीन युवक बाइक चलाने की कोशिश करते हैं लेकिन असफल हो जाते हैं.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है? एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने सोशल मीडिया को बर्बाद कर दिया है. वे लोगों का समय बर्बाद करते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने युवक को ट्रोल करने की कोशिश की है. कई लोगों के धूमकेतु हैरान करने वाले होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि बस इन लोगों को भारत रत्न देने की जरुरत है. ऐसे लोग कहां से आते हैं. वाकई में इन लोगों को चरण स्पर्श करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह भाईया आपने तो कमाल कर दिया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us